कोरोना संकट के बीच भारत और चीन विवाद के बीच सोमवार को भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूरी 59 चाइनीज ऐप्स को भारत में बंद कर दिया है। इन सभी ऐप्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर टिकटॉक है,जिससे करोड़ों भारतीय जुड़े रहे थे। वहीं इन सभी ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है और अब टिक टॉक समेत अन्य सभी ऐप्स को आप डाउनलोड नहीं कर सकतें हैं।

भारत में टिकटॉक को इस कदर पसंद किया जाने लगा कि इस एप के जरिये लोग वीडियो बनाकर खूब चर्चा में रहे साथ ही वह टिकटॉक स्टार बन गए। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिये केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सितारे भी भी जुड़े,जिन्होंने अपने फैंस के लिए जमकर वीडियो भी बनायीं और साथ ही प्रोडक्ट प्रमोशन भी करते हैं।

तो अगर ऐसे में आज हम टिकटॉक पर जबरदस्त छाए रहने वाले टॉप बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो इस लिस्ट शिल्पा शेट्टी से लेकर नेहा कक्कड़ की टिकटॉक पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है।

इस बीच खास बात यह भी है इन स्टार्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं और लॉकडाउन के बीच सेलेब्रिटीज़ ने मजेदार वीडियो बनाकर खूब मनोरंजन किया था,लेकिन अब जब सभी चाइनीज ऐप्स को यूज करने के लिए भारत में बैन कर दिया गया है तो सेलेब्रिटीज़ यह सिलसिला भी बंद हो गया है।

1.शिल्पा शेट्टी
टिकटॉक पर एक से बढ़कर एक वीडियो बनाने और फैन्स के साथ हरदम जुड़ी रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के टिकटॉक पर 19.6 मिलियन यानी करीब एक करोड़ 96 लाख फॉलोअर्स थे। वो अक्सर नई -नई वीडियो पोस्ट करती रहती थी।
2.शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी टिकटॉक पर खूब एक्टिव थे वो अक्सर अपनी वीडियो बनकर शेयर करते थे हाल ही में शाहिद और यामी ने साथ में एक वीडियो शेयर किया था,जो लोगों पसंद भी आयी। बता दें कि एक्टर को टिकटॉक पर लगभग 9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

3.रितेश देशमुख
टिकटॉक पर हमेशा एक्टिव रहने वाले एक्टर रितेश देशमुख ने कई मजेदार वीडियो बनाये हैं ,एक्टर के टिकटॉक पर करीब 1 करोड़ 59 लाख फॉलोअर्स थे।
4.नेहा कक्कड़
इस लिस्ट में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी शामिल है और वो टिकटॉक पर काफी एक्टिव हैं। नेहा के इस ऐप पर करीब 1 करोड़ 72 लाख फॉलोअर्स थे।
5.जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन ने भी टिकटॉक पर अपने कई सारे वीडियो बनाकर फैन्स के लिए शेयर किये हैं। इसके अलावा उन्होंने कई प्रमोशन वीडियो भी जैकलीन ने बनाए हैं।टिकटॉक पर एक्ट्रेस के 13.6 मिलियन फॉलोअर्स थे ।