फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर नए चेहरे नजर आते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे भी सितारे हैं जो फिल्म जगत का हिस्सा सालों से हैं लेकिन उन्हें स्पॉटलाइट ए लिस्टर्स जैसी नहीं मिलती है। फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरत और टैलेंटिड अभिनेत्रियां हैं जो अपनी चमक बॉलीवुड में नहीं जमा पायीं। इतना ही नहीं हिंदी सिनेमा के एक्टर्स के साथ भी इनमें से कई एक्ट्रेस ने काम किया है। लेकिन इसके बाद भी वह पहचान नहीं बना बनायीं।
टिस्का चोपड़ा

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में टिस्का चोपड़ा का नाम लिया जाता है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ खास अच्छा टिस्का का करियर नहीं बन पाया है। फिल्म ‘प्लेटफॉर्म’ से फिल्म इंडस्ट्री में टिस्का ने अपना करियर शुरू किया था। टिस्का को पहचान फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से मिली लेकिन बहुत थोड़ी सी। इसके साथ बॉलीवुड फिल्म्स हॉस्टेजेस, गुड न्यूज में काम टिस्का चोपड़ा है।
हुमा कुरैशी

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में हुमा कुरैशी का नाम भी शुमार है। बॉलीवुड के बड़े एक्टर अक्षय कुमार, इमरान हाशमी इनके साथ हुमा ने काम किया है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल वह नहीं कर पायीं। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हुमा को पहचान मिली थी लेकिन अभी तक भी उनका संघर्ष फिल्म इंडस्ट्री में चल रहा है।
निम्रत कौर

अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में एक्ट्रेस निम्रत कौर ने काम किया था। इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है। बॉलीवुड में कुछ ज्यादा फिल्मों में निम्रत ने काम नहीं किया है। अब तक भी वह इंडस्ट्री में पहचान बनाने का संघर्ष वह कर रही हैं।
माही गिल

फिल्म देव डी में अभिनेत्री माही गिल ने काम किया है और वह खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। बॉलीवुड में माही ने कुछ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के हर पार्ट में काम किया हुए हैं। माही गिल ने फिल्मों के साथ कई वेब सीरीज में भी काम किया लेकिन पहचान नहीं मिल पाई।
ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भोली पंजाबन के नाम से भी जाना जाता है। ऋचा चड्ढा खूबसूरत और टैलेंटिड लेकिन उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। फिल्मों में ज्यादातर साइड रोल ही ऋचा को मिलते हैं। ऋचा ने अच्छी खासी पहचान फिल्म फुकरे से बनाई थी। लेकिन उनका नाम ए लिस्टर स्टार्स में नहीं लिया जाता है।