बिग बॉस 14 में हर रोज़ ऑडियंस को कुछ धमाकेदार देखने को मिल रहा है। अब फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में अब सभी घरवाले शो जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। जैसे-जैसे कॉम्पटीशन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट का गुस्सा भी बेकाबू होता जा रहा है।

आज जहां एक तरफ रुबीना का गुस्सा रखी के लिए फूटता नज़र आएगा, तो वहीं अर्शी के एक कमेंट से देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खो बैठेंगी। आज के एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी बुरी तरह गुस्सा करते दिखाई देंगी। उनको इतना गुस्सा आएगा कि पूरा घर मिलकर भी उन्हें संभाल नहीं पायेगा। देवोलीना ना सिर्फ अर्शी पर भड़ास निकालेंगी बल्कि गुस्से में घर का सामान भी तोड़ती नज़र आएँगी।

आज देवोलीना गुस्से में पागल होकर घर के बाउल्स और प्लेट्स तोड़ती दिखाई देंगी। दरअसल, आपको बता दे की देवो को गुस्सा इस बात पर आता है की अर्शी उनके घर के लिए कैसे बोल सकती है ! जिसके बाद वो अपना आप खो देती है। वैसे आपको बता दे ये पहली बार नहीं है जब देबो को इस घर में इतना गुस्सा आया हो। इससे पहले भी वो ये हरकत करते नज़र आ चुकी है। तो बस देखना होगा की उनके इस व्यवहार पर अब घरवालों का और सलमान का क्या रिएक्शन आता है।