हाल ही में ज़ी टीवी पर नया धारावाहिक ‘मैत्री’ लॉन्च हुआ है, इस शो में मैत्री और नंदिनी दो सहेलियों की दोस्ती और सफर को दिखाया गया है। बता दे यह कहानी है, प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचे-बसे शो ‘मैत्री‘ की जहां दो सहेलियां एक दूसरे को दिल से बहने मानती है। बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच एक अटूट रिश्ता रहा है, दोनों एक दूसरे के साथ ज़िन्दगी के हर पड़ाव में खड़ी दिखाई देती है, लेकिन शो की कहानी देख लगता है जैसे उनकी दोस्ती के लिए ज़िंदगी ने कुछ और ही सोच रखा है।

जहां कहानी में एक तरफ दो सहेलियों का प्यार बहनो के रूप में दिखाया गया है, ऐसे में एक अजीब मोड़ शो टर्न लेता नजर आएगा मानो दोनों सहेलियों के प्यार को किसी की नजर लग गई हो। शो में दोनों एक दूसरे के आमने-सामने नजर आने वाली है, आखिर इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच ऐसा क्या हुआ होगा कि वो एक दूसरे के खिलाफ हो गई हैं?

बता दें इस शो की कहानी देश भर के दर्शको के दिलों को छूने वाली है ख़ास कर युवा जनरेशन क्योकि शो में दो सहेलियों के प्यार भरे बांड के बीच एंट्री होती है हीरो की, जिसके बाद शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। वही बात करे शो के किरदारों की, शो में नमिश तनेजा आशीष के किरदार यानि नंदिनी के पति का रोल निभा रहे हैं। साथ ही भाविका चैधरी, श्रेनु पारिख, ज़ान खान और अनन्या खरे जैसे दमदार कलाकारों के अलावा बाकी के कलाकार भी शामिल हैं।

वैसे तो इस पॉपुलर स्टार ने कम उम्र में काफी मुकाम हासिल किए है पर ज्यादातर रोमांटिक किरदारों में दिखने वाले नमिश इस शो में वकील के किरदार में नजर आ रहे है। इस शो में वो एक फैमिली मैन हैं, जो सबका ख्याल रखने वाले और सबसे प्यार करने वाले इंसान हैं। वो कभी किसी भी चीज के लिए अपने मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता नहीं करते। नंदिनी के पति होने के नाते वो नंदिनी की बेस्ट फ्रेंड मैत्री के भी करीब हैं।

ऐसे में जरा सोचिए कि जब जिंदगी एक अंजाना मोड़ लेगी, तब किस्मत इन तीनों की दोस्ती को किस मोड़ पर ले जाएगी। वही ‘मैत्री‘ में देखिए इन दो बेस्टफ्रेंड्स का दिल छू लेने वाला नाटकीय सफर, हर रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर इन दिनों दिखाया जा रहा है।