इन दिनों टीवी सितारों के घर में लगातार किलकारियां गूंजती नजर आ रही है। बीते कुछ समय से लगातार सितारे अपने आने वाले बेबी की अनाउंसमेंट करते नजर आए। वही टीवी जगत से एक और खुशखबरी सामने आ रही है जहा देबीना बनर्जी ने तो एक साल में 2 बच्चों को जन्म दे दिया है।

वही बॉलीवुड की अदाकारा गौहर खान ने बीते दिन एक बेटे को जन्म दिया है। इसी बीच टीवी की मधुमखी आशका गोराडिया ने मां बनने का ऐलान कर दिया है। मदर्स डे के ख़ास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज़ सुनाई है और अपने फैंस को मदर्स डे विश किया है। वही इस कपल के घर में 6 साल बाद किलकारी गूंजने वाली है।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा ये मदर्स डे मेरे लिए काफी ख़ास है क्योकि इस साल नवंबर में हमारे घर में एक और मेहमान का इजाफा होने वाला है। आप सभी लोग हमे अपना प्यार ऐसे ही देते रहिए!

वही सामने आई इस वीडियो पर फैंस लगातार प्यार लुटाते नजर आ रहे है वही बता दे एक्ट्रेस का मदर्स डे पर ऐसे फैंस को स्पेशल तरीके से गुड न्यूज़ देना काफी पसंद आया। ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस ने साल 2017 में विदेशी ब्रेंट गोबल से शादी की थी। ब्रेंट एक बिजनेसमैन और योग गुरु हैं. आशका और ब्रेंट को एक-दूसरे से तब प्यार हुआ, जब वह वेगास गई हुई थीं. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे।