एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वहीं उनकी मां डिंपल कपाड़िया भी अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री हैं। इन दिनों ट्विंकल और डिंपल कपाड़िया अपनी फैमिली के साथ ज्यादा टाइम बिताते हैं।

ट्विंकल ने शेयर किया पोस्ट
शुक्रवार को ट्विंकल खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां डिंपल कपाड़िया और बेटी नितारा कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है दोनों एक पार्क में बातें करते हुए घूमते दिख रहे हैं।वीडियो को शेयर करके ट्विंकल ने लिखा, मेरे जीवन की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाएं एक साथ आसानी से चल रही हैं, जिससे मुझे ईर्ष्या होती है। नानी और नातिन के साथ पीढ़ी का अंतर इतना चौड़ा है कि, दोनों एक-दूसरे के चेहरे पर हाथ फेरने के बिना अपनी बाहों को फैला सकती हैं। हालांकि, बस नानी सबसे अच्छी हैं, है ना?
जानकारी के लिए बता दें, डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना से शादी रचाई थी और फिर 1982 में उनसे अलग हो गई थीं। इनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना भी हैं। वहीं ट्विंकल ने जनवरी 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार संग सात फेरे लिए थे , उनको एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हैं।

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखे। लेकिन एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर बहुत लंबा नहीं चला और आखिर बार उन्हें साल 2001 में फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ में देखा गया था। बता दें, फिल्मों से दूर होने के बाद उन्होंने ‘श्रीमती फनीबोन्स’, ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ और ‘पजामा आर फॉरगिविंग’ सहित कई किताबें लिखी हैं।