उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली हस्ती है, आए दिन सोशल मीडिया पर नए फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए उर्फी अपने फैंस को नए नए फैशन के कपड़े पहन फोटो अपलोड कर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा कहना भी गलत नही होगा उर्फी जावेद का फैशन सेंस सबसे अलग और सबसे निराला है।

हाल ही में उर्फी नए अवतार में मुंबई में स्टॉप हुई इस दौरान उनकी दोनो बहने अस्फी और डॉली जावेद भी साथ दिखी। ऐसे में जब उर्फी स्टॉप हुई और अपने फैशन से किसी को हैरान न किया हो ऐसा हो नहीं सकता। इस बार भी उर्फी अपने नए लुक से चर्चाओं में आई है।

दरअसल, इस बार जब मुंबई में उर्फी को स्टॉप किया गया तो इस बार भी वो नए, अनोखे और सबसे अलग अवतार में दिखाई दी। इस बार उर्फी ने सबसे हटकर ड्रेस ट्राय की है जिसके चलते वो एक बार फिर सुर्खियों में आईं है, साथ ही अपने इस लुक से सोशल मीडिया पर छा गई है।

जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते उर्फी जावेद ने डर्टी वर्ड से बना पिंक क्रॉप टॉप पहना है, जिसे उन्होंने कार्गो पैंट्स के साथ स्टाइल किया है। यू तो उर्फी का लुक सबसे हटकर है पर उनकी बहनों ने भी साथ में खड़े होकर खूब लाइम लाइट बटौरी है। वही अपने अजीब और गरीब लिबासों से उर्फी हमेशा लाइमलाइट में बनी ही रहती है।

वही उर्फी जावेद के अतरंगी लुक में इस बार सबसे अलग था और यूं कहे पूरे लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज उनकी आईब्रोज रहीं उन्होंने अपनी आईब्रोज पर ब्लीच करवाया था। जिसके चलते उनकी आइब्रोज नजर नहीं आ रही थी।

वही उर्फी ने स्मॉकी आइस लाइट मेकअप और खुले बाल किए हुए थे जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।