फैशन दुनिया का सितारा उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। बता दे अपने अनोखे ऑउटफिर का जादू चलाने वाली उर्फी इन दिनों लाइम लाइट में बनी हुई है। जहा उर्फी अपने फैशन सेन्स से हर किसी को मदहोश कर देती है वही अब उर्फी को किसी की नजर लग गई है।

उर्फी जावेद इन दिनों अपनी बीमारी के चलते जुंझ रही है। साथ साथ उर्फी अपने फैंस को अपनी बीमारी का अपडेट लगातार देती रहती है। वही उर्फी ने हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर शर की है इस फोटो में उर्फी ने अपनी बिगड़ी तबीयत का हाल बताया है। उर्फी ने बताया कि तबयत ख़राब होने की वजह से उनके होठ का क्या हाल हो गया है?

साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी तबयत का हाल बताते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इंस्टा स्टोरीज पर उर्फी ने अपने होठों के आठ सेल्फी ली है और फैंस को बताया की उनके होंठ काफी सूजे हुए है। उन्होंने उन्होंने कोविड टेस्ट भी कराया है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कैप्शन में अपना हाल बयां किया है. उन्होंने लिखा, “जब मैं बीमार होती हूं तो मेरे साथ ये होता है। मेरे होंठ बत्तख जैसे सूज जाते हैं। कोविड है या वायरल आज पता चलेगा”।

जैसा की सभी जानते है कि उर्फी अपने ऑउटफिट्स के चलते लगातार सुर्खियों में रहती है साथ ही एक्ट्रेस ट्रॉल्लिंग का शिकार होती भी नजर आती है। वही कपड़ों को लेकर लगातार नेटिजंस उन्हें ट्रोल करते है तो कभी खरी कोटि सुनते है। जिसके चलते हर बार एक्ट्रेस सुखियों में छाई रहती है।

वही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो उर्फी फैशन इंडस्ट्री में धमाल मचने से पहले कई टीवी शोज में काम कर चुकी है, जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘बेपनाह’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं।