सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने लुक्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों से पूरी दुनिया का ध्यान खिंचा हुआ है। पहले तो उन्हें अपने अटपटे फैशन सेंस के लिए बस ट्रोलिंग ही मिलती थी लेकिन अब उन्हें अपने इसी अलग अंदाज़ के लिए सरहाया भी जा रहा है। बड़े-बड़े सेलेब्स उर्फी जावेद की तारीफें करते इन दिनों नज़र आते हैं।

वहीं, कई नामी डिज़ाइनर्स उर्फी के साथ जुड़ते भी दिखाई दे रहे हैं। ये उर्फी के लिए किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में खुद उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उर्फी की मानें तो, उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में बुलाने के बाद आने से मना कर दिया गया।

सुनकर भले ही आपको अजीब लगा हो लेकिन उर्फी का दावा है कि उनके साथ ऐसा किया गया है। दरअसल, हाल ही में मुंबई में GLOBAL EXCELLENCE AWARDS रखे गए। इस अवार्ड फंक्शन में बी-टाउन और टीवी दुनिया के कई सितारों ने शिरकत की। वहीं, उर्फी जावेद का कहना है कि उन्हें भी इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए इनविटेशन मिला था, जहां जाने के लिए उन्होंने अपने सभी प्लांस को कैंसिल कर दिया था, लेकिन फिर लास्ट मोमेंट पर उन्हें अवॉर्ड फंक्शन में आने से मना कर दिया गया और इसकी वजह माधुरी दीक्षित से जुड़ी है।

उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस पर बात करते हुए लिखा, “इस इवेंट का मजेदार किस्सा- वे मेरी टीम तक पहुंचे, मुझे इनवाइट किया, मैंने इनविटेशन एक्सेप्ट किया, सारे प्लान कैंसल किए, अपना आउटफिट अरेंज किया, लास्ट मोमेंट पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं। जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं (कितना अजीब कारण है)।”
उर्फी ने आगे लिखा, “भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना। थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो।” आपको बता दें कि ‘ग्लोबल एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2023’ की चीफ गेस्ट माधुरी दीक्षित थीं। वहीं, अब जो भी उर्फी के साथ हुआ उसके बाद उनके फैंस नाराज़ नज़र आ रहे हैं।