सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स के साथ एक बड़ा प्रैंक किया था। उन्होंने सरेआम माफी मांग खुद को बदलने की बात कहकर हर किसी को चौंका दिया था। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आ रहा था कि अचानक उर्फी इतना कैसे बदल गई और अपने कपड़ों को बदलने की बात कैसे कह रही हैं। हालांकि बाद में उर्फी ने खुद ही रिवील कर दिया था कि वो सिर्फ अप्रैल फूल प्रैंक है और वो खुद को कभी नहीं बदलने वाली।

ये खबर सुन लोगों की खुशी 1 मिनट में गम में बदल गई। वहीं, अब एक बार फिर उर्फी जावेद अपने नए ऑउटफिट के साथ सामने आ गई हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर उनके न्यू एक्सपेरिमेंट की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं। अलग-अलग चीज़ो से ग्लैमरस ऑउटफिट तैयार करने वाली उर्फी ने अब एक गज़ब का कारनामा कर दिखाया है।

उर्फी अब अपने नए लुक के साथ हाजिर हो गई हैं और उनकी ड्रेस को देखकर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। उर्फी ने अब नीले रंग का फॉर्मल कोट और पैंट पहना लेकिन इसे उन्होंने एक खास टच दिया। दरअसल, अब कोट पर उर्फी ने एक तरफ घास चिपका दी। साथ ही पैंट की एक साइड पर भी ढेर सारी घास नज़र आ रही है।
अपने इस लेटेस्ट ऑउटफिट की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अब उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘ये एनवायरनमेंट डे है। मैंने अपना काम कर दिया! अंदाजा लगाइए मैंने इसे किस चीज से बनाया है!’

अब उर्फी के इस ऑउटफिट को देख सोशल मीडिया यूज़र्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे। ऐसे में एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, ‘कितना हरा भरा माहौल है।’ तो कोई बोला, ‘कल एनवायरनमेंट डे है तो दीदी आपको पेड़ बनने की क्या ज़रुरत थी।’ तो किसी ने कमेंट किया, ‘देखना उर्फी मैम कही कोई बकरी आपको चर न ले।’ तो किसी को उर्फी के कपड़ों को देख Pubg प्लेयर के सूट की याद आ गई।