सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी के अतरंगी कपड़ें उन्हें चर्चा का विषय बना ही देते हैं। हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स करीना कपूर खान और रणबीर कपूर ने भी एक शो के दौरान उर्फी जावेद के फैशन चॉइस के बारे में खुलकर बात की। जहां करीना ने उनकी तारीफ की थी। वहीं, रणबीर ने उर्फी के टेस्ट को खराब बताया था। ऐसे में अब रणबीर के कॉमेंट कर उर्फी का रिएक्शन आया है।

हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने करीना कपूर के उनकी तारीफ करने को लेकर बात की। इसी के साथ उनसे जब रणबीर कपूर के उन्हें लेकर क्या राय है जब इस पर सवाल पूछा गया तो उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड अंदाज में कहा कि अब जब करीना ने अपना फैसला सुना दिया है, तो उन्हें रणबीर की राय की परवाह नहीं है।

इस दौरान जब उर्फी जावेद ने करीना कपूर खान से मिली तारीफों के बारे में वो क्या सोचती है उस बारे में बताते हुए कहा कि ‘मैं यकीन नहीं कर पा रही थी, मुझे लगा था कि करीना कपूर मजाक कर रही हैं। वीडियो देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने जीवन में कुछ हासिल किया है।’

इसके साथ ही करीना कपूर के कजिन और एक्टर रणबीर कपूर ने उनके फैशन चॉइस को खराब बताने को लेकर उर्फी ने कहा कि वो रणबीर कपूर के कमेंट के बाद काफी परेशान थीं। इस पर उर्फी बोलीं, ‘भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की हैं, अब तो रणबीर के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।’

बता दें कि करीना ने उर्फी के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘मैं उर्फी की तरह साहसी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि ये बेहद बहादुर और बेहद साहसी हैं। फैशन लोगों को अपने आपको एक्सप्रेस करने की फ्रीडम देता है। मुझे लगता है कि जिस आत्मविश्वास के साथ वो ये सब करती हैं, मुझे लगता है कि वो वास्तव में बहुत कूल और अद्भुत दिखती हैं।’

हालांकि करीना कपूर की उर्फी को लेकर राय उनके कजिन रणबीर कपूर से काफी अलग है क्योंकि करीना ने जब रणबीर से उर्फी के फैशन चॉइस को लेकर सवाल पूछा था तो एक्टर ने जवाब में कहा था कि वो उर्फी के फैशन के फैन नहीं हैं और उन्हें एक्ट्रेस की पसंद बहुत खराब लगती है। रणबीर कपूर के इस जवाब ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी।