उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से काफी कुछ झेल रही हैं लेकिन फिर भी उनकी बेबाकी कम नहीं हो रही। हाल ही में एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया है, जिस पर उर्फी ने अपना रिएक्शन भी दिया हैं। ऐसे में सभी को लगा था कि इतना बड़ा बवाल होने के बाद तो उर्फी सुधर ही जाएगी या फिर कुछ दिनों के लिए वो अपना बोल्ड अवतार दिखाने से बाज़ आ जाएगी। लेकिन उर्फी कहा किसी के रोकने से रुकने वाली हैं।

ऐसे में अपने हेटर्स के मुंह पर तमाचा मारते हुए उन्होंने एक बार फिर अपना ग्लैमरस अंदाज़ दिखाया है। नए साल के बाद ये उर्फी का पहला वीडियो है जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। आपको बता दें, भले ही उर्फी के ट्रोलर्स उन्हें गालियां देते हो, लेकिन उनके फैंस उनके हर नए लुक का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ऐसे में सब ये देखने के लिए एक्साइटेड थे कि नए साल में उर्फी क्या कुछ नया करने वाली हैं।

ऐसे में अब उर्फी के फैंस का ये इंतज़ार अब खत्म हो गया है। अब एक बार फिर उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक बोल्ड वीडियो पोस्ट कर इंटरनेट और हेटर्स के दिलों में आग लगा दी है। इस बार उर्फी जावेद का ड्रेस इतना रिवीलिंग है कि ट्रोलर्स भी सदमे में आ जाएंगे। अब उर्फी ने प्लास्टिक सर्कल्स से अपने कपड़ें बनाए हैं।
उन्होंने अपनी इन प्लास्टिक के राउंड शेप से बने परोप का इस्तेमाल कर एक शार्ट स्कर्ट पहनी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी अपर बॉडी को भी क्रिएटिव तरीके से कवर किया है। हालांकि इस ड्रेस में सब आर-पार दिखाई दे रहा है, लेकिन उर्फी तो यही करना चाहती है तो क्या टेंशन है? उन्होंने रेड लिपस्टिक, लंबी चोटी और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने पूरे लुक को स्टाइल किया। इस वीडियो में वो एकदम बेफिक्र दिख रही हैं।


वहीं, अगर उनके इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में नज़र डाले तो लोग उर्फी को ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं। एक शख्स ने उसने पूछा है कि ‘ठंड नहीं लगती है क्या?’ तो कोई बोला, ‘ये जरूर मरेगी ठंड में।’ तो किसी ने उन्हें ‘चपल की शकल की’ बता दिया। तो कोई बोला, ‘ये कपड़े पहनने के लिए जरूरी है क्या?’ वहीं, एक शख्स ने कमेंट किया, ‘दीदी आपके कपड़े तो बहुत महंगे होते होंगे बिना ढंग के।’ अब कुछ इसी तरह के कमेंट्स उनकी इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।