उर्फी जावेद का नाम अब बच्चा- बच्चा जानता है। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से कम और अपने फैशन सेंस के चलते ज़्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। उनका नाम आए दिन मीडिया की हेडलाइंस में बना रहता है। वहीं, उर्फी को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है। लोग उनके इंस्टाग्राम पर नज़रे टिकाए बैठे रहते हैं कि कब उर्फी कुछ नया पोस्ट करेगी।

इसी बीच उर्फी ने अब अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद सभी लोग हैरान रह गए हैं। कभी न झुकने वाली, कभी न डरने वाली, हमेशा अपने दिल की सुन अपनी मनमानी करने वाली उर्फी ने अब लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने अब एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने खुद को बदलने तक की बात कह दी।

उर्फी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे। बदले हुए कपड़े। माफ़ी।” उर्फी में इतना बदलाव देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है। आपको बता दें, उर्फी जावेद का ये पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनके इस फैसले पर काफी खुश नज़र आ रहे हैं।

सब इस बात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है कि अब से उर्फी जावेद का संसारी अवतार ही दिखाई देगा और वो अपने अतरंगी कपड़ो को हमेशा के लिए टाटा-बाय-बाय कह देंगी। यानी अब कभी उर्फी को उनके कटे- फटे कपड़ो के लिए ट्रोल नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब लोगों का ये सपना बुरी तरह से टूटता नज़र आ रहा है। अब उर्फी का अगला ट्वीट देख लोग एक बार फिर निराश होने वाले हैं।
April fool 🤓🤓🤓
I know so kiddish of me— Uorfi (@uorfi_) April 1, 2023
दरअसल, उर्फी जावेद ने इस माफीनामा के बाद फैंस को एक और बड़ा शॉक दे दिया है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि उर्फी अपना अतरंगी फैशन छोड़ देंगी तो ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि उन्होंने तो बस लोगों को अप्रैल फूल बनाया है। उर्फी ने ट्वीट कर बताया, “अप्रैल फूल, मैं जानती हूं ये मेरी बहुत बचकानी हरकत है।” इसका मतलब है उर्फी ने बस माफी मांगकर लोगों को बेवकूफ बनाया है वो ज़रा भी नहीं बदलने वालीं।