हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक पल में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बतौर जज वहां मौजूद रहीं। उर्वशी वहां मौजूद जजों में सबसे कम उम्र की जज रहीं। मिस यूनिवर्स 2021 को जज कर वह काफी खुश और इमोशनल हुईं।

भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराइल में हुई थी। भारत को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतते देखने में उर्वशी रौतेला की उपलब्धि महत्वपूर्ण है। उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत की जीत के बाद वापस देश लौट आई हैं।
उर्वशी रौतेला को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वह हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहां मौजूद लोगों ने फूलों की माला पहनाकर उनका वेलकम किया। वह काफी खुश नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए। उर्वशी ने एक खूबसूरत ड्रेस भी पहना था।

उर्वशी रौतेला बेबी पिंक मिनीस्कर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखाई दीं। उर्वशी का ये ड्रेस पोशिओ एन्ड स्कारलेट ने डिजाइन किया है। इसकी कीमत 5 लाख रुपए है। इसमें ड्रेस में डायमंड लगे हुए थे। कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और बेबी पिंक हाई स्टिलेटोस ड्रेस में उर्वशी अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स और ब्रेसलेट से कंप्लीट किया।