बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहने वालों की कमी नहीं है जो उनकी हर पोस्ट को दिल खोलकर प्यार करते हैं। इसी बीच उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है जिसे सुनकर एक्ट्रेस के चाहने वाले खुशी से नाच उठेंगे।

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्म मेकर से हाथ मिला लिया है, जिनके साथ काम करने का सपना हर हीरोइन देखती है। हम बात कर रहे हैं फेमस फिल्म मेकर करण जौहर की। जी हां उर्वशी ने करण जौहर के साथ अपनी फिल्म साइन कर ली है जिसे लेकर वो काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया,जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो में एक हैंपर दिख रहा है जिससे उनका सेट पर वेलकम किया गया है। इस हैंपर को सूरजमुखी से सजाया गया था।वीडियो के साथ उन्होंने फिल्म के पीछे की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए और इस नई शुरुआत के लिए अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए एक हार्दिक संदेश लिखा।
उर्वशी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “नई शुरुआत” इसके साथ ही उन्होंने धर्म मूवीज को टैग भी किया है। उर्वशी की ये पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। धर्मा मूवीज के साथ उर्वशी की पहली फिल्म को लेकर उनके फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। फैंस तो उर्वशी के लिए खुश है कि आखिर उनके हाथ अब एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है, तो अब हिंदी सिनेमा में उनकी राह आसान हो जाएगी।


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अब तक के अपनी फिल्मी करियर में ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टोरी 4’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसी के साथ हाल ही में उर्वशी ने अपना साउथ डेब्यू भी किया था और साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म में उर्वशी ने अपने आइटम नंबर से भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। उर्वशी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।