बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कही जाने वाली उर्वशी रौतेला अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दरअसल उर्वशी का नाम इन दिनों खूब कंट्रोवर्सी में फसता हुआ दिखाई दे रहा हैं। वही इस बात से तो सभी वाकिफ ही होंगे की उर्वशी का नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जा रहा हैं। ऐसे में इस वक़्त देश में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही हैं। वही अब इस आईपीएल में एक बार उर्वशी का नाम जमकर ट्रोल होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। जिसपर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा हैं।

दरअसल आईपीएल के मैच के दौरान एक लड़की के हाथ में एक प्लेकार्ड देखा गया है। जहां प्लेकार्ड में कुछ ऐसा लिखा हुआ हैं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ही रहा हैं। बता दे की प्लेकार्ड पर लिखा है, ‘भगवान का आभार है कि उर्वशी यहां पर नहीं है।’ इसके साथ ही इस दौरान लड़की के चेहरे पर मुस्कान है। वही अब लड़की की प्लेकार्ड लिए ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब इस तस्वीर पर उर्वशी रौतेला की भी नजर जा पहुंची हैं। जहां ये तस्वीर देख एक्ट्रेस खूब भड़कती हुई भी दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर को उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पूछा है, ‘क्यों?’ वहीं उर्वशी ने प्रश्नचिन का निशान भी लगाया है। बता दे की अब एक्ट्रेस की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 1 घंटे में 3 लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक ट्रोल ने लिखा है, ‘ऋषभ भैया को नजर लग जाती ना।’ वहीं, एक ने लिखा है, ‘उर्वशी, उर्वशी टेक इट इजी उर्वशी।’




वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘लगता है ऋषभ भैया इस लड़की के क्रश होंगे’, तो वही एक यूजर ने लिखा है की- ‘ऋषभ पंत का दूसरा पैर भी टूट जाता इसलिए’, वही एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया है की- ‘बस ऊपर वाला उर्वशी जैसी अटेंशन सीकर लड़की से बचाएं हमे’,

इसी के साथ एक यूजर ने लिखा है की- ‘साला, यह प्यार भी ना बड़ी कुत्ती चीज है।’ बता दे की कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर लड़ाई भी हो चुकी है, जिसे काफी मीडिया अटेंशन भी मिला था।