बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तो कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर। ऐसे में इस वक़्त उर्वशी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गयी हैं। दरअसल उर्वशी को लेकर इन दिनों एक खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे कहा जा रहा है की उर्वशी ने 190cr का बंगला लिया हैं। वह उसमें शिफ्ट भी हो गई हैं।

दरअसल अब इस खबर ने एक और नया मोड़ ले लिया हैं। जहां उर्वशी के इस 190cr के बंगले की बात झूठी बताई जा रही हैं। आपको बता दे की यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने कही हैं। उर्वशी की मम्मी मीरा रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसपर फेक लिखा। इस ऑर्टिकल में लिखा था- उर्वशी रौतेला अपने 190 करोड़ के जुहू वाले घर में शिफ्ट हो गई हैं। उनकी चार मंजिले बंगले की डिटेल्स पढ़ें…
इस पर मीरा रौतेला ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा- इंशाअल्लाह जल्दी ही ऐसा दिन आये.. और सारे #news #channel की दुआ क़बूल हो ..आमीन उर्वशी हाल ही में Cannes Film Festival में अपने लुक की वजह से चर्चा में आई थीं।

कांस के पहले दिन उर्वशी ने डिजाइनर रीमा काउचर के डिजाइन किए गए पिंक ट्यूल गाउन को पहनकर रेड कारेपट पर शिरकत की। जहां अपने लुक को और खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ क्रोकोडाइल पीस नेकलेस कैरी किया, जिसे जितना पसंद किया गया उतनी ही कंट्रोवर्सी भी हो गई।

उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर क्रोकोडाइल शेप की ज्वेलरी पहनकर सबको हैरान कर दिया। इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दे की उर्वशी का ये कांस का दूसरा साल था जहां उर्वशी पहले दिन तो रेड कारपेट पर किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थी।

वही उर्वशी ने अपने नेकलेस के साथ-साथ अपनी अजीब सी लिप्सस्टिक की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई थी। जहां एक्ट्रेस के लुक की कुछ लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे तो वही कुछ लोग उर्वशी को जमकर ट्रोल करते हुए भी दिख रहे थे।