देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज़ फिलहाल पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। चाहे बात उनकी एक्टिंग की हो या उनके फैशन सेंस की, हर कोई एक्ट्रेस का दीवाना है। वहीं, इन दिनों प्रियंका चोपड़ा के एक से बढ़कर एक लुक सामने आ रहे हैं। दरअसल, इन दिनों PC अपनी अपकमिंग हॉलीवुड टीवी सीरीज Citadel के प्रमोशन में बिजी हैं और इस दौरान निक जोनस भी उनके साथ ही नज़र आ रहे हैं।

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। जिनमें वो ग्रीन कलर के ऑउटफिट में नज़र आई। इस ड्रेस में उन्हें देखकर हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया। एक्ट्रेस का लुक इतना कातिलाना था कि सच में उनसे अपनी नज़रे हटा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।

ऐसा ही कुछ फैंस के अलावा निक जोनस के साथ भी हुआ। आपको बता दें, प्रियंका कई तस्वीरों में अपने पति के साथ भी पोज़ देती नज़र आ रही हैं। इस दौरान इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद प्यारी लग रही है। हालांकि, एक तस्वीर के चलते अब निक जोनस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। होटल की बालकनी में कराए गए इस फोटोशूट में एक तस्वीर ऐसी है जो यूज़र्स को खटक रही है और वो अब निक का मज़ाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल, इस फोटो में निक जोनस- प्रियंका चोपड़ा के क्लीवेज को निहारते नजर आ रहे हैं। बस फिर क्या था फोटो के कमेंट सेक्शन में ढेरो लोग इसी बात पर चर्चा करने लगे। ऐसे में एक यूज़र ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘आखिरी तस्वीर > कहां देख रहे हो यार।’ तो कोई पूछता है, ‘5वीं फोटो में भाई क्या देख रहा है?’ एक शख्स ने लिखा, ‘निक जीजू आपकी अपनी बीवी है। कैसे ताड़ रहे हो, जैसे पहली बार देखा हो।’





एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘जीजू नॉटी हैं।’ तो कोई बोला, ‘मर्द आखिर मर्द ही होता है।’ एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘भाई निक जोनस तेरा ही माल है बाद में घूर लेना।’ वहीं एक कमेंट आया, ‘अब कितना देखेगा ठरकी।’ एक यूज़र ने लिखा, ‘देख रहे हो छोरे को कैसे शरारती बनता जा रहा है।’ वहीं कुछ लोगो ने तो निक को ‘ठरकी जोनस’ बुलाना भी शुरू कर दिया। इसी तरह के ढेरों कमेंट इस तस्वीर पर अब देखने को मिल रहे हैं।