बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का आज 29 वां बर्थडे है। आज एक्ट्रेस सातवे आसमान पर हैं। ऐसे में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और साथ ही अपनी बर्थडे विश का भी ज़िक्र किया। लेकिन इसी बीच लोगों को पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की याद आ गई। अब हर कोई उनके कमेंट सेक्शन में नसीम शाह का नाम लेकर एक्ट्रेस को छेड़ता नज़र आ रहा है।

दरअसल, इन दिनों उर्वशी का नाम नसीम शाह के साथ जोड़ा जा रहा है। जब एक्ट्रेस ने नसीम शाह को बर्थडे पर विश किया था तब से उनके अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, आज जब उर्वशी रौतेला का बर्थडे आया है तो यूज़र्स को पाक क्रिकेटर के एक्ट्रेस को विश करने का इंतज़ार हो रहा है।

आपको बता दें, आज उर्वशी ने खुद को बर्थ डे विश देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। लेकिन यहां भी फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को खास अंदाज में विश किया है। एक्ट्रेस ने बंजी जंपिंग करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया।
इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरी बर्थ डे विश क्या होनी चाहिए? दूसरे बर्थ डे से अच्छा और कोई बर्थ डे गिफ्ट नहीं होता। आज के दिन, मैं अपनी जिंदगी को सेलिब्रेट करती हूं और जो भी इसके साथ आता है वो सब भी। मैं अपने परिवार, दोस्त और मेरे सभी चाहने वालों की शुक्रगुजार हूं।’




अब उर्वशी के ये पोस्ट वायरल हो रहा है और कमेंट सेक्शन में फैंस नसीम शाह की बी आते कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मेरा विश्वास करो नसीम ने प्राइवेट में विश किया होगा।’ तो एक ने लिखा, ‘नसीम शाह का पहले से ही मूड बहुत खराब है आज, वो नहीं करेगा विश।’ तो एक शख्स बोला, ‘नसीम शाह को राइड करने की प्रैक्टिस कर रही है।’ वहीं, एक यूज़र ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘पापा की परी को आज सच में उड़ता देख लिया।’