वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की गुथी धीरे- धीरे सुलझती हुई दिखाई दे रही है। इस केस को लेकर पुलिस लगातार जाँच कर रही है और अबतक इस केस के कई पहलु सामने आ चुके है। आपको बता दे, एक्ट्रेस के सुसाइड नोट ने ही काफी कुछ रिवील कर दिया था, वही अब एक- एक परत इस केस से उतरती जा रही है। हाल ही में पुलिस ने एक्ट्रेस के पडोसी को गिरफ्तार किया था और अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
.jpg)
आपको बता दे, एक्टर निशांत मल्कानी ने वैशाली ठक्कर के बार में कई अनसुनी बातें रिविल की हैं। निशांत ने बताया कि वैशाली ठक्कर डिप्रेशन का शिकार थी। साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि वैशाली बीते काफी समय से मेडिकल हेल्प भी ले रही थीं। आपको बता दे, इस केस में एक और खुलासा हुआ है। जैसा की अबतक कहा जा रहा था कि वैशाली अपने पडोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल से डर रही थी। वो एक्ट्रेस को ब्लैकमेल करता था अब इसकी वजह भी सामने आई है।
.jpg)
राहुल नवलानी के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त हुए हैं। इस जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि राहुल नवलानी ने वैशाली ठक्कर की प्राइवेट तस्वीर उसके मंगेतर को भेज दी थी। इसके अलावा पुलिस को उसके फोन से भी कुछ सबूत मिले हैं। पुलिस ने ये खुलासा किया है कि राहुल नवलानी के पास वैशाली ठक्कर के कुछ पर्सनल फोटो और वीडियो थे।

खबरों की माने तो राहुल वैशाली को इन्ही फोटोज के साथ ब्लैकमेल कर रहा था और एक्ट्रेस को शादी तुड़वाने की धमकिया दे रहा था। जिसके बाद वैशाली दवाब में आ गई थी। वो इतनी परेशान थी कि उन्हें डिप्रेशन हो गया और उन्हें साईकीएट्रीस्ट तक कि मदद लेनी पड़ी। लेकिन जब परेशानी बढ़ गई तो एक्ट्रेस को फांसी लगाना ज़िन्दगी जीने से ज़्यादा आसान लगा।

मगर जाते- जाते एक्ट्रेस ने खुद के लिए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट पर राहुल को सजा दिलवाने की गुहार लगाई है। अब उम्मीद है जल्द ही एक्ट्रेस को इंसाफ मिलेगा।