दिवंगत टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का आत्महत्या मामला अभी तक सुलझा नहीं है। इस केस से जुड़े कई राज़ हालांकि बाहर आ चुके है। वही एक्ट्रेस के सुसाइड नोट ने काफी कुछ साफ कर दिया था। उन्होंने 2 लोगो पर उन्हें इस कदम को उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिनमे से मुख्य आरोपी उनके एक्स बॉयफ्रेंड और पडोसी राहुल नवलानी है। इसके अलावा वैशाली ने राहुल की पत्नी दिशा नवलानी पर भी आरोप लगाया था।

आपको बता दे, इन दोनों ने बचने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हे धर दबोचा। वही अब इस केस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की माने तो, इस मामले में जिला कोर्ट ने वैशाली के बॅायफ्रेंड राहुल नवलानी की महीने भर से फरार पत्नी यानी दिशा को अग्रिम जमानत दे दी है।

आपको बता दे, इस फैसले से पहले कई दलीले हुई। जिसमें बचाव पक्ष ने कहा कि वैशाली की आत्महत्या से दिशा को कोई लेना देना नहीं है। सुसाइड नोट में भी दिशा के बारे में साफ तौर पर नहीं लिखा है। वही बहस के दौरान ये भी कहा गया कि दिशा के 2 बच्चे है, जिन्हे देखभाल की सख्त जरूरत है।
.jpg)
ऐसे में कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद जमानत आवेदन स्वीकार कर लिया। दिशा को 50 हजार रुपये के मुचकले पर रिहा किया गया। वही, पुलिस ने वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले, राहुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और रिमांड के बाद से फिलहाल वो जेल में है, लेकिन उसकी पत्नी दिशा फरार थी।
.jpg)
जिसकी गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही। लेकिन अब दिशा नवलानी को अग्रिम जमानत मिल गयी है।