बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी मस्तीभरे अंदाज के लिए भी जाने-जाते हैं। वरुण फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फनमौला एक्टर हैं और अक्सर उन्हें अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं। मगर इस बार एक्टर का यहीं अंदाज उनके लिए मुसीबत बन गया है। वरुण धवन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया।

दरअसल, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट के दूसरे दिन मुंबई में सितारों का मेला नजर आया जहां पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां देखने को मिली। इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी इवेंट से वरुण के स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद को गोद में उठाए हुए गालों पर किस करते दिख रहे हैं।

वीडियो में वरुण धवन के अचानक जीजी हदीद को किस करना सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया है और उन्होंने इसी को लेकर एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। अपने वीडियो पर बवाल मचता देख वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ते हुए उस यूजर को लताड़ डाला जो पूरी सच्चाई जाने बिना एक्टर को ट्रोल कर रहा था।
वैसे तो उस यूजर ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यूजर ने एक्टर को सुनाते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘अगर आप एक महिला है तो आप कहीं भी किसी के साथ भी सेफ नहीं है। चाहे आप जीजी हदीद क्यों ना हो… लोगों को अपनी पार्टी में इनवाइट कर के उन्हें अपनी गोद में उठाकर बिना उसकी परमिशन के किस कर दो और उसे फन का नाम देना बहुत गलत है। डिजस्टिंग…’


जीजी हदीद को गोद में उठाने और किस करने पर ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा, “मुझे लगता है आप अभी जागे हैं और आज जागने का ही फैसला किया है। तो मैं आपकी ख्वाबों की दुनिया का बबल फोड़ते हुए बताना चाहता हूं कि जीजी हदीद का मंच पर आना पहले से ही प्लान था। तो आप जाकर किसी और चीज के बारे में मुद्दा खड़ा कीजिए गुड मॉर्निंग…”