बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल फेमस सेलिब्रेटी कपल है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और कपल से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं। इनकी शादी के बाद से ही फैंस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। बीतें दिनों नताशा की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं लेकिन कपल ने इसे फेक बता दिया था।

मगर अब एक बार ऐसी खबरें है कि एक्टर वरुण धवन जल्द ही पापा बनने वाले हैं। दरअसल, बीते दिन वरुण और उनकी वाइफ नताशा को मुंबई के एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया। इस खबर ने फैंस के बीच प्रेग्नेंसी की अटकलों को पैदा कर दिया है। कई लोग सोच रहे हैं कि क्या कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है?

कपल के क्लीनिक विजिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस नताशा की प्रेग्नेंसी को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं। वहीं, वरुण और नताशा दोनों ने प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि कपल के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो में नताशा प्रिंटेड मोनोक्रोम ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। ऐसे में नताशा की ड्रेस को लेकर यूजर्स का कहना है कि वरुण की वाइफ ने ये ड्रेस अपने बेबी बंप को छुपाने के लिए पहना है। हालांकि वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी से जुड़ी किसी वजह के लिए कपल ने क्लीनिक विजिट पर गया होगा।


बता दें कि वरुण और नताशा दलाल ने लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जनवरी 2021 में शादी की थी, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल की शादी की तस्वीरें जमकर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। शादी के बाद से कई बार वरुण के पापा बनने की अफवाहें बॉलीवुड गलियारों से सामने आ चुकी हैं।k