बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ बीती 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस कपल की शादी अलीबाग में सम्पन्न हुई जहां परिवार कुछ करीबी दोस्त और बॉलीवुड जगत की कई मशहूर हस्तियों को निमंत्रण दिया गया था। वहीं नताशा और वरुण की शादी की तस्वीरें पिछले दिनों से तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसे में अभी इस कपल की शादी की नई तस्वीरें आने का सिलसिला थमा नहीं है।

रोके की तस्वीरें हुई वायरल…
बता दें सोशल मीडिया पर वरुण और नताशा की शादी,हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज वायरल होने के बाद अब इस कपल की रोके की बेहतरीन तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वरुण और नताशा एक साथ बहुत प्यारे दिखाई दे रहे हैं।

अपनी रोके सेरेमनी में वरुण और नताशा एक साथ काफी ज्यादा जच रहे हैं। वहीं फैंस को भी इस कपल की रोके की तस्वीरें बहत पसंद आ रही हैं।

रोका सेरेमनी के बाद ये जोड़ी केक कट करते हुए नजर आई। तस्वीर में आप देख सकते हैं दोनों के माथे पर शगुन का टीका भी लगा हुआ है। गौरतलब है रोका किसी भी हिंदू रीति रिवाजों से होने वाली शादी की सबसे पहली रस्म होती है।

इसके अलावा वरुण और नताशा की सोशल मीडिया पर शादी की कुछ और अन्य तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटो में इस क्यूट कपल को वरुण के बड़े भाई रोहिम और भाभी के साथ देख सकते हैं।

बता दें वरुण की शादी कोरोना वायरस प्रोटेक्शन के बीच धूमधाम से हुई है। अब इस कपल की शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई में होगा। इसमें बॉलीवुड के सभी लोगों को बुलाया जाएगा।