इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गुजने वाली हैं। कपल इन दिनों काफी खुश है क्योंकि वो बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। दृश्यम में अजय देवगन की बेटी बनकर लोगों को दिल जीतने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता प्रेग्नेंट है और इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो पोस्ट करती रहती हैं।

कपल अपने फर्स्ट बेबी के आने को लेकर काफी एक्साइटेड है और एक्टर अपनी वाइफ का पूरा ख्याल रख रहे हैं। दोनों ने हाल ही में कपल मैटरनिटी शूट कराया था। इसी बीच दोनों के गोद भराई की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें अभिनेत्री बेहद प्यारी लग रही हैं। गोद भराई से कपल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कपल का प्यार एक बार फिर साफ देखने को मिल रहा है।

अपनी गोद भराई के लिए इशिता दत्ता और वत्सल सेठ खास पारंपरिक लुक चुना। वायरल वीडियो और तस्वीरों में इशिता पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके पति वत्सल सफेद कुर्ते और पजामे में काफी डैशिंग लग रहे हैं। इस वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर अपनी वाइफ इशिता के बेबी बंप को पैपराजी के सामने किस करते दिखाई दे रही हैं।
इशिता दत्ता की गोद भराई में उनकी बहन और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता सलवार सूट पहने नजर आई। कपल ने तनुश्री के साथ पेप्स के लिए पोज भी दिए। वहीं, अजय देवगन की वाइफ और एक्ट्रेस काजोल भी खासतौर पर गोद भराई की रस्म में इशिता और वत्सल के होने वाले बेबी को अपना आशीर्वाद देने पहुंची। एक्ट्रेस यहां पीले रंग की ड्रेस में पहुंची थी। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान अपने अनुभवों के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरे लिए ये बहुत भावुक और अच्छा पल है। अलग-अलग जगहों से हमारे रिश्तेदार हमें बधाई देने और आशीर्वाद देने आए हैं। वे अभी भी अंदर हमारा इंतजार कर रहे हैं। हम बहुत आभारी हैं कि उन्होंने आकर हमें आशीर्वाद दिया है। सभी को हमारे बच्चे का बेसब्री से इंतजार है और हम भी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।’