‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘मसान’, ‘संजू’ जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म सरदार उधम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। अब मंगलवार को फिल्म का एक और टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म में विक्की कौशल उधम सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे। 46 सेकंड के टीज़र में विक्की की खास झलक तो देखने को नहीं मिली है लेकिन एक पासपोर्ट पर उनका चेहरा दिखाई दे रहा है। टीज़र में कई पासपोर्ट के साथ सरदार उधम सिंह का पासपोर्ट भी तैयार करते हुए दिखाई दे रहा है। इसी पासपोर्ट में उधम सिंह के लुक में विक्की कौशल दिखाई दे रहे हैं।
सिर पर पगड़ी, चेहरे पर घनी दाढ़ी और आंखों में जूनून लिए विक्की को इस लुक में पहचानना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा टीज़र में बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक सुनाई दे रहा है।

विक्की कौशल ने इस टीज़र को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, शहीद भगत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर, मैं गर्व के साथ सरदार उधम सिंह की कहानी पेश कर रहा हूं-एक आदमी, कई उपनाम, एक मिशन की कहानी।

आपको बता दें कि सरदार उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग़ को उचित ठहराने वाले माइकल ओ ड्वायर को 1940 में लंदन जाकर उनके घर के सामने गोली मार दी थी। उनकी बहादुरी के एक से बढ़कर एक किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और इन्हीं किस्सों को उधम सिंह बनकर विक्की बड़े परदे पर उतारने आ रहे हैं।