विकी कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। सरदार उधम सिंह के इस बायॉपिक के ट्रेलर में विकी न सिर्फ जबरदस्त दिख रहे हैं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि वह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद एक और धमाका करने की तैयारी में हैं।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विक्की कौशल ने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर किए। जिनसे पता चला कि इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने कितनी मेहनत की है। खासतौर से तब जब फिल्म शुरू होने से पहले विक्की के चेहरे पर 13 टांके आए थे।
विक्की कौशल ने ट्रेलर लॉन्च में बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन 4 दिन पहले ही किसी हादसे के चलते उनके चेहरे पर 13 टांके आए थे। जब ये बात फिल्म के निर्देशक को पता चली तो उन्होंने हंसकर कहा था कि ऐसी ही आ जाओ ऐसे ही शूटिंग कर लेंगे। और ऐसा ही हुआ भी। 4 दिन बाद विक्की फिल्म के सेट पर पहुंचे और टांकों के साथ ही शूटिंग की। फिल्म का जो पोस्टर सामने आया है उसमें भी विक्की की आंख के नीचे निशान दिख रहा है ये वही निशान है।
.jpg)
विक्की कौशल ने इसी इवेंट में ये भी बताया कि इस फिल्म को करने के दौरान उन्हें कई रातों तक सिर्फ इस वजह से नींद नहीं आई थी क्योंकि जो वो किरदार कर रहे हैं वो जिंदगी किसी शख्स ने असल में जी है और वो काफी मुश्किल थी। विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह का रोल प्ले किया है जिन्होंने लंदन जाकर जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया था। फिल्म उन्हीं की पूरी जिंदगी पर आधारित है जिसका गुरुवार को शानदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।