छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अब तक कई सुपरहिट मूवीज और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने टैलेंट्स से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। जिसके चलते आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मगर फिर भी उन्हें इंडस्ट्री से कुछ शिकायते हैं जिन्हे लेकर अब एक्टर का दर्द छलक उठा।

‘मिर्जापुर’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘छपाक’ और हाल ही में आई ‘गैसलाइट’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी अक्सर अपने काम से तारीफें बटोरते हैं। लेकिन अब एक्टर ने अपनी फीस को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। आपने अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मेल एक्टर्स के मुकाबले कम फीस मिलने को लेकर शिकायते करते देखा होगा। लेकिन अब विक्रांत मैसी ने फीस असमानता पर बड़ा खुलासा किया है।

आपको बता दें, एक्टर ने फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण से कम फीस मिलने की बात की है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “ज्यादातर मामलों में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम फीस मिलती है। बहार के जो सो कॉल्ड ‘ए-लिस्टर्स’ हैं वो भी प्लेटफार्म पे फिल्म कर रहे हैं। हमारे ‘सो कॉल्ड ए-लिस्टर्स’ ही यहां के सुपरस्टार्स हैं, पिचले 15-20 सालों से टीवी पर काम कर रहे हैं।”

एक्टर ने आगे कहा, “मेरी ज्यादातर फीमेल को-स्टार्स को मुझसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं, मैंने इसे लेकर कभी कोई बतंगड़ नहीं बनाया। भले ही मैंने कितना भी अच्छा काम किया हो, लेकिन मुझे दीपिका पादुकोण जितने पैसे तो नहीं मिल सकते। या फिर किसी फिल्म के क्रेडिट के लिए फाइट करना हो। जैसा कि गिन्नी वेड्स सनी।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’, ‘कबूल है’, ‘ये है आशिकी’ और ‘गुमराह’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘गैसलाइट’ में देखा गया है। वहीं, अब एक्टर का ‘क्राइम्स आजकल शो’ रिलीज हुआ है, जिसमें विक्रांत होस्ट के रोल में नज़र आ रहे हैं।