बॉलीवुड की सबसे हिट लव स्टोरी कही जाने वाली सनी देओल स्टारर फिल्म गदर आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर एक गहरा असर छोड़ जाती हैं। ऐसे में जब से इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी की ‘गदर ‘2 के बनने की खबर सामने आई हैं। तब से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर हैं। ऐसे में फिल्म से जुडी आए दिन नए-नए अपडेट भी सामने आते रहते हैं। ऐसे में अब एक बड़ा अपडेट सामना आ रहा हैं। जसी सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं।

दरअसल खबर अब यह सामने आ रही हैं फिल्म के विलन के किरदार अब बदलाव कर दिया गया हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म में अब एक नए एक्टर की एंट्री हो गई है। फिल्म में विलेन के किरदार को लेकर अभी तक रोहित चौधरी का नाम चल रहा था। लेकिन रोहित चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो स्टोरी के दूसरे विलेन है। इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि मनीष वाधवा इस फिल्म में मुख्य विलेन के रोल में नजर आएंगे। मनीष वाधवा फिल्म में अमीषा पटेल के पिता का रोल निभाने वाले है, जिसे फिल्म ‘गदर’ में अमरीश पुरी निभाया था।

अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा की लीड रोल वाली फिल्म गदर 2 इसी साल 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूट के दैरान सेट से एक्टर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी। जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। बता दे की गदर एक प्रेम कथा काफी ज्यादा हिट रही थी। इस फिल्म की स्टोरी को आज भी फैंस रिपीट भी देखने को तैयार रहते हैं।

ऐसे में अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट से लोगों की काफी ज्यादा उमीदे जुडी हुई हैं। बता दे की फिल्म के स्टारकास्ट में कोई ख़ास बदलाव नहीं किए गए हैं। जिससे लोगों को स्टोरी समझने में ज्यादा समस्या नहीं हो।

ऐसे में अब इस दूसरे पार्ट की स्टोरी क्या पहले पार्ट को टक्कर दे पाएगी या उससे भी अच्छी साबित हो पाएगी या नहीं अब इन सारे सवालों के जवाब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा।