अनुष्का शर्मा बॉलीवुड का जाना माना नाम है। अनुष्का शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात शाहरूख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी, जिसके बाद उनके कई फिल्मों में काम मिला और अपने शानदार अभिनय से अनुष्का ने लोगो के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया।

अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की अब कपल की शादी को 5 साल से ज्यादा समय होने को है लेकिन दोनो की केमिस्ट्री देख ऐसा लगता है जैसे हाल ही में इनकी शादी हुई हो। फिलहाल यह पावर कपल अपनी बेटी वामिका के प्राउड पैरेंट्स भी बन चुके है।

वही हालिया इंटरव्यू के दौरान विराट ने अपनी डार्लिंग वाइफ अनुष्का के बारे में बात की, और विराट ने बताया कि वो अपनी पत्नी को इंस्पिरेशन मानते है और उन्होंने काफी सारे सैक्रिफाइज किए है। विराट ने बताया पिछले दो सालों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, हमारे पास हमारा बच्चा है और एक मां के रूप में उन्होंने जो सैक्रिफाइस किए हैं वह काफी बड़े हैं। उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि मुझे जो भी समस्याएं हैं वे कुछ भी नहीं हैं।

वही विराट ने आगे कहा इंस्पिरेशन की तलाश आपके लिए आपके घर से शुरू हो जाती है और जाहिर सी बात है अनुष्का मेरे लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन है। अनुष्का जब मेरी लाइफ में नही थी तब मेरा जिंदगी को लेकर अलग नजरिया था और अब जब आप किसी से प्यार में पड़ते है तो आप अपने अंदर भी चेंजिंग प्रोसेस फील करना शुरू कर देते है।

अनुष्का ने मुझे और मेरी लाइफ को बेहेतर बनाया हम दोनो के व्यूज अलग अलग थे पर एक दूसरे को स्वीकार करना मजेदार। बता दे अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के बाद अपने फिल्मी करियर को रोक दिया था अब एक लंबे ब्रेक के बाद जल्द ही अनुष्का चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी।