भारत मे कोविड एक बार फिर अपने पांव तेजी से पसार रहा है। इस वजह से पिछले दो साल से कितने दर्दनाक किस्से सुनने को मिल रहे थे अब फिर से ऐसी खबरों का दौर शुरू हो गया है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल डडलानी के पिता का शुक्रवार की रात को निधन हो गया। वो अपने पिता के अंतिम पलों में उनके साथ नहीं रह पाए इसकी वजह थी उनका कोविड पॉजिटिव होना। विशाल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है।

विशाल डडलानी एक दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद शुक्रवार की रात को विशाल जीवन का सबसे बड़ा दुख उनके सामने आया। विशाल को अपने पिता के निधन की खबर मिली। वो चाहकर भी अपने पिता के निधन पर अपने घर नहीं जा पा रहे।
उन्होंने दुख जताया है कि वो इस बुरे वक्त में अपनी मां का हाथ भी नहीं पकड़ सकते हैं। वो इतने भावुक हैं कि उन्होंने इसे नाइंसाफी करार दिया है। ये किसी भी व्यक्ति के सबसे दुखदाई समय होगा।

विशाल ने आगे लिखा, ”वह पिछले 3/4 दिनों से आईसीयू में थे, लेकिन मैं कल से उनसे मिलने नहीं जा सका क्योंकि मैं कोरोन वायरस से संक्रमित हूं। मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में पकड़ने भी नहीं जा सकता। यह सच में बिलकुल भी ठीक नहीं है। मैं नहीं जानता कि उसके बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से खो गया हूं।”

विशाल ददलानी ने शुक्रवार को ही अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना-अपना टेस्ट कराने की भी अपील की थी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘यह किसी के लिए भी है जो पिछले सप्ताह या 10 दिनों में मेरे संपर्क में आया होगा। मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं, लेकिन फिर भी काफी परेशान करने वाले हैं। कृपया सावधान रहें।’ कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर देश पर कहर बरसा रहा है। मनोरंजन जगत से भी हर रोज सितारों के महामारी से संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है।