फेमस टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना एक्टिंग के साथ-साथ अपनी हाइट के लिए भी जानी होती हैं। उन्होंने कई शोज में काम किया है बावजूद इसके उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने अपने इस स्ट्रगल पर सालों बाद चुप्पी तोड़ी है और अपना दर्द बयां किया है।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब भी वो फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाती थीं तो उन्हें बॉडी शेमिंग और रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था। ऑडिशन के दौरान उनको ‘तुम बहुत लंबे हो’ और ‘तुम्हारा चेहरा टीवी पर काम करने के बाद से बहुत ज्यादा एक्सपोज हो गया है’ जैसी बातें सुननी पड़ी।
.jpg)
वहीं, अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा तन्ना ने कहा, “आपको भूमिका निभाने के लिए एक एक्टर की ज़रूरत है, ये फ्रेश फेस क्या है? बहुत से लोग झुंड मानसिकता के साथ जाना पसंद करते हैं, जैसे अगर वो एक टीवी एक्टर है तो उसे कास्ट न करें, चलो एक फ्रेश फेस लें। मुझे समझ नहीं आता कि फ्रेश फेस क्या होता है। एक फ्रेश फेस का कांसेप्ट क्या है? बहुत कम डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स के पास इससे अलग तरह की सोच होती है।”
.jpg)
आपको बता दें, जब करिश्मा तन्ना को ये बताया गया कि वो एक टीवी एक्ट्रेस हैं, इसलिए उन्हें फिल्मों में रोल नहीं मिल सकता, तब उन्होंने अपमानित और निराश महसूस किया है। उन्होंने कहा, “ये निराशा, अपमान है और साथ ही मैं ये भी उलझन में हूं कि आप किसी एक्टर को एक केटेगरी में क्यों डाल रहे हैं? लाइनें धुंधली क्यों नहीं हो सकतीं? एक एक्टर तो एक एक्टर ही है। पहले टीवी, फिल्म और थिएटर कलाकारों के बीच लाइने थीं।”
.jpg)
“अब मुझे लगता है कि चीजें बदल रही हैं और आसान हो रही हैं, फिर भी एक टीवी एक्टर के लिए स्ट्रगल है, क्योंकि एक धारणा बनी हुई है कि ये तो टीवी एक्टर है। वो आपका सम्मान करेंगे, लेकिन आपको काम मिलेगा या नहीं, ये एक स्ट्रगल है।”