बी टाउन के कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है एक्टर काफी पॉपुलर आया वह अपने कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा शो से घर-घर फेमस है साथ ही कपिल लोगों को खूब हंसाते भी हैं।

अब कपिल इंडस्ट्री में काफी फिल्में कर चुके है यही कारण है कि उनके काम के लोग बेहद दीवाने है साथ है एक्टर अपनी पर्सनल।लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते है। बता दें, कपिल ने अपनी राज दुलारी के साथ रैंप वॉक किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दे, संडे नाईट कपिल शर्मा एक इवेंट में अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक करते नजर आए। इस दौरान कपिल अपनी नन्ही परी का हाथ थामे नजर आए अपनी बेटी के साथ रैंप वाली की। वही बाप बेटी की जोड़ी ब्लैक ऑउटफिट में काफी प्यारी लग रही थी। इस दौरान कपिल ने ऑडियंस की तरफ भी हाथ हिलाया और अपनी बेटी को भी ऐसा करने को कहा।
इतना ही नहीं कपिल ने अपनी बेटी अनायरा को ऑडियंस को फ्लाइंग किस देने को भी कहा। इस पर अनायरा ने पापा की बात मानते हुए क्यूट अंदाज में फ्लाइंग किस किया। जिसके बाद कपिल और उनकी बेटी ने ऑडियंस का दिल जीत लिए और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


वायरल हो रही इस वीडियो पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते नजर आए और इस वीडियो पर भर भर कमेंट किया। तो एक फैन ने इनकी वीडियो पर लिखा- ” ये तो अब्दु रोजिक की छोटी बहन लग रही है वही दूसरे ने ये तो गिन्नी की तरह दिखती है तो वही एक और ने लिखा- कितनी प्यारी और मासूम लग रही है।