भारतीय फिल्मी दुनिया इस समय कामियाबी के उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां पर पहोचने का सपना हर एक इंडस्ट्री के मन में होता हैं साल के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर में भारत ने बड़ी कामियाबी हासिल की हैं जहां कई फिल्म को ऑस्कर से उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा गया। भारत को मिली इस बड़ी कामियाबी पर हर एक भारतीय फुले नहीं समा रहा हैं। हर एक इंसान इस गौरव को महसूस कर इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रहा हैं

ऐसे ही फिल्मी जगत के बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की जीत को लेकर बधाई दी है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी इसका जिक्र करते दिखाई दिए हैं। जिसमे उन्होंने लिखा है कि ‘लोग भले ही हमे कम समझते हों, लेकिन हमने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं।’
T 4585 – WE WIN ! WE WIN TWO ! WE WIN FOR COUNTRY AND PEOPLE ! WE WIN !! भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में !
OSCAR 95— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2023
साथ ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है-‘हम जीत गए…हमने देश और देशवासियों के लिए 2 अवॉर्ड जीते हैं…हम जीत गए… भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में!
‘हम कभी किसी से कम नहीं थे’
“Naatu Naatu” from #RRR wins Best Original Song at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHfmID pic.twitter.com/d7ZSoRps2d
— Variety (@Variety) March 13, 2023
फिल्मी दुनिया में भारत को मिले 2 सबसे बड़े अवॉर्ड को लेकर बॉलीवुड के महानायक ने अपने ब्लॉग में भी लिखते हुए इस पर अपनी खूब ख़ुशी ज़हीर की हैं। उन्होंने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘हम जीत गए लेकिव लंबे समय बाद ये पहचान मिली है…आखिर कार हमने कर दिखाया है. ये अवॉर्ड ये बताने के लिए काफी है कि हम किसी से कम नहीं हैं और कभी कम नहीं थे…’
.jpg)
आपको बता दें एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है जिसने भारत का सर पूरे विश्व में ऊंचा कर दिया हैं। तो वहीं भारत की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस सफलता पर पूरा भारत देश गर्व कर रहा है और इस पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करता नहीं थक रहा हैं।
बिग बी वर्क फ्रंट

अब अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ फिल्म ‘उंचाई’ में देखा गया था। इसके बाद वह जल्द ही अपनी अगली पेशकश ‘प्रोजेक्ट के’ में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे जिसके लिए दर्शक काफी बेकरार हैं।