बॉलीवुड के टॉप स्टाइलिश और साथ ही पॉवर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस दिलो-जान से पसंद करते हैं। जब से इनकी शादी हुई है, तब से कई ओकशन्स पर इन पति-पत्नी को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हर बार ये ही दोनों कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं कपल गोल्स क्रिएट करने का। हालांकि, शादी के बाद से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें भी कई बार सामने आ चुकी हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने नीता अंबानी के एक इवेंट को अटेंड किया था जिसमे कटरीना के लुक को देखते हुए उनकी प्रेगनेंसी पर अटकले लगनी शुरू हो गई थी। यहां उनकी मौजूदगी के बाद एक बार फिर प्रेग्नेंसी रूमर्स शुरू हो गए। कई दिनों की चुप्पी के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए बताया कि वह कब बेबी प्लानिंग करेंगी और कब नहीं।
कटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर लगाया ब्रेक

कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से साल 2021, 09 दिसंबर को शादी रचाई थी। यह काफी अनोखा विवाह था, जिसमें किसी को भी फोन लेकर आने की इजाजत नहीं थी। उनकी शादी में स्ट्रिक्टली नो फ़ोन पॉलिसी को फोलो किया गया था। उनकी शादी को डेढ़ साल बीत चुके हैं, और ऐसे में अब तक कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। जबकि, एक्ट्रेस फिलहाल बेबी प्लानिंग के किसी मूड में नहीं है। मगर ऐसा भी नहीं है कि वह बच्चा करेंगी ही नहीं।
.jpg)
हाल ही ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह कुछ फिल्मी प्रोजेक्ट्स के पूरे होने के बाद विक्की कौशल संग बेबी प्लानिंग करेंगी। लेकिन अभी फिलहाल उनका इस बात को लेकर कोई प्लान नहीं हैं।
इस दौरान करेंगी बच्चे की प्लानिंग

कटरीना कैफ, फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ की फिल्म में नजर आएंगी। इसी के साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ भी उनकी फिल्म आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ कर रही फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद ही बच्चे की प्लानिंग करूंगी।”

बता दें कि कटरीना कैफ, फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। वहीं, विजय सेतुपति के साथ वह ‘मेरी क्रिसमस’ नाम की फिल्म कर रही हैं, जिसके इसी साल दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है।