टीवी जगत की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी निजी ज़िन्दगी में बेहद परेशांन चल रही हैं जहाँ एक ओर इन्होने अभी- अभी अपनी माँ को खोया तो वही दूसरी ओर पति आदिल संग भी इनके रिश्ते दिन पर दिन बिगड़ते नज़र आ रहे हैं।

राखी इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन सभी कलेशो से परेशान होकर एक्ट्रेस ने आदिल के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला तक दर्ज कराया है, जिसके बाद आदिल को कुछ ही दिन पहले न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया हैं। बता दे कि राखी ने आदिल पर डेढ़ करोड़ के गबन और घरेलू हिंसाओं की धाराओं के चलते कई केस दर्ज कराए है। अब ऐसे में राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह का भी बयान सबके सामने आया है।
रितेश ने लाइव आकर दिया बड़ा बयान

राखी के एक्स हस्बैंड रह चुके रितेश ने लाइव आकर इस मुद्दे पर अपना बयान देते हुए अपनी बात जनता को कही। रितेश ने इस लाइव वीडियो में कहा कि राखी ने खुद उन्हें तीन महीने पहले फोन करके अपने और आदिल के बारे में बताया था की कैसे उनके और आदिल के रिश्ते दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राखी की आंखों में सच्चाई देखी जा सकती है, लेकिन इसका फैसला कोर्ट को करना है। राखी झूठ नहीं बोल रही हैं। मैं कहना चाहता हूं कि दिल टूटने का गम आपको पता चल रहा होगा। मैं तुम्हारे साथ हूं लेकिन मैं भी परेशान रहा हूं। मैंने दो बार दिल लगाया और दो बार धोखा खा चुका हूं। मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारा भाई भी तुम्हारे साथ था। ये उन लड़कियों के लिए सबक है जो लव जिहाद के चक्कर में फंसी हैं।’

अपनी बात को पूरा करते हुए रितेश ने आगे कहा कि, “मुझे पता है कि राखी मेस में उतर चुकी हैं, लेकिन पहले उसे खुद इस मुद्दे में बोलना होगा। इसके बाद ही मैं इस मुद्दे में आ सकता हूं। मुझे राखी और आदिल के बारे में सब पता है। मुझे लग रहा है कि राखी के साथ ऐसा दोबारा कैसे हो गया। मेरे साथ भी ये सब हुआ है और इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं, ऐसे ही राखी भी गलत नहीं है। राखी मेरे लिए जरूरी है, मेरे माता-पिता के बाद उसने ही मुझे इतना प्यार दिया”।

वहीं, इंटरव्यू के दौरान भी रितेश कहते हैं, “राखी मेरे बारे में सब कुछ जानती थी। ऐसे में मैंने कभी उन्हें धोखा नहीं दिया। उसकी एक करीबी दोस्त वैनिटी में आई और उसने मुझे प्रपोज किया। ऐसा नहीं था कि मेरे पास ऑप्शन नहीं था। मेरे पास कई ऑप्शन थे। राखी की इस हालत के लिए उसके दोस्त भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं। राखी के दोस्तों ने ही हमारा रिश्ता बर्बाद किया और आदिल को उसकी जिंदगी में ले आए। मैं आदिल को नहीं जानता था, लेकिन जब उसके बारे में पता किया तो उसने कहा कि बिहार आकर मुझे मारेगा। उसके धमकी देने पर मैंने भी कहा कि आ जा। उसने मेरे खिलाफ राखी को भी भड़काया। उसने राखी के सभी पासवर्ड हैक कर लिए और उसका प्लान था कि वह राखी से जुड़ी हर चीज को हथिया ले। मैं बस राखी से कहना चाहता हूं कि वह दूसरे की बातों में आना छोड़ दे और खुद ही अपनी जिम्मेदारी ले।”