बॉलीवुड गलियारों में इस वक़्त बस वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की ही चर्चा है। हर कोई इस न्यूली मैरिड कपल की ही बाते कर रहा है। कभी इनके वेडिंग ऑउटफिट सुर्खियों में आ रहे है तो कभी कुछ। वैसे आपको बता दे शादी तो अब हो गई है लेकिन अभी इनका रिसेप्शन होना बाकी है।

वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन मे बंध गए हैं। कोविड 19 को देखते हुए बॉलीवुड के चुनिंदा लोगों को ही शादी का निमंत्रण दिया गया था। लेकिन इसी बीच खबर है कि वरुण जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन भी देने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन अपनी शादी का आलीशान रिसेप्शन दो फरवरी को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में देने वाले हैं।

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के मौके पर दोनों ही परिवारों से कुछ खास दोस्त ही मौजूद रहे। वरुण और नताशा की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में हुई है। जिसमें दोनों ही बेहद ही खूबसूरत और खुश नजर आए।
.jpeg)
अब जब दोनों के रिसेप्शन की डेट सामने आ गई है तो देखना दिलचस्प होगा की इस ख़ास मौके पर कौन- कौन मौजूद होगा। किसे इनके रिसेप्शन का इनविटेशन मिलता है और किसे नहीं।