अभिषेक बच्चन का सेंस ऑफ ह्यूमर कितना जबरदस्त है ये हमें समय-समय पर सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है। कोई भी अभिषेक को ट्रोल करने की कोशिश करे तो जूनियर बच्चन अपनी हाजिर जवाबी से उसकी बोलती बंद कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ कान के दौरान जब एक फैन ने अचानक आ कर एश्वर्या को प्रपोज किया और तब भी सबकी नजर थी कि साथ में खड़े अभिषेक इसे कैसे हैंडल करेंगे।

बॉलिवुड में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को भरपूर प्यार मिलता है। ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के कारण आज भी दुनियाभर के करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। अब ऐश्वर्या और अभिषेक का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी पुराना है और इन दोनों की शादी होने के बाद का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक फैन ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था।
दरअसल यह वीडियो कान फिल्म फेस्टिवल का है जब ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई थीं। यह फटॉग्रफर्स को पोज देते हुए अभिषेक की नजर एक फैन पर गई जिसने अपने हाथ में एक प्लेकार्ड लिया हुआ था जिसमें ऐश्वर्या के लिए लिखा था ‘मैरी मी’। अभिषेक की नजर इस फैन पर गईं तो ऐश्वर्या ने केवल मुस्कुरा दिया मगर अभिषेक ने उस फैन की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘नहीं भाई, इन्होंने मुझसे शादी कर ली है, सॉरी।’ और इसके साथ ही अभिषेक मुस्कुराए। अभिषेक के जवाब को अब उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। उनके वायरल वीडियो पर हर तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म ‘द बिग बुल’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब उनकी फिल्म बॉब बिस्वास रिलीज होगी। ऐश्वर्या की बात करें तो वह पिछली बार अनिल कपूर और राज कुमार राव के साथ ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं। अब वह मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ में नजर आएंगी।