बॉलीवुड की उभरते सितारों में से एक कही जाने वाली मृणाल ठाकुर आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। लेकिन क्या आपको पता है की इस फेम को पाने के लिए मृणाल ने अपने लाइफ में कितना कुछ सहा है, साथ ही कितना कुछ गवाया भी हैं। बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे की मृणाल के एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं। इस बात का खुलासा खुद मृणाल ठाकुर ने ही किया हैं।

दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात करती हुई देखी गयी थी। जहां इस दौरान मूनल यह कहती दिखी थी की, “वो भाग गया था. वो कहता था कि ‘तुम बहुत इंपल्सिव हो, मैं इससे डील नहीं कर सकता’, ‘तुम एक एक्ट्रेस हो, मैं इससे डील नहीं कर सकता.’ खैर, मैं समझती हूं कि वो एक बहुत ही रूढ़िवादी बैकग्राउंड से आता है. और मैं उसे ब्लेम नहीं देती, मुझे लगता है कि ये उसकी परवरिश की वजह से है. खैर, एक तरह से, अच्छा है कि ये खत्म हो गया।

क्योंकि फ्यूचर में, जब हम अपने बच्चों की परवरिश करते तो उसकी परवरिश और मेरी परवरिश हमारे बच्चों के लिए एक जैसी नहीं होती। बच्चों की हालात ऐसी होती कि ‘ये, क्या हो रहा है.” हालांकि मृणाल अब अपने मेहनत और जज्बे से इंडस्ट्री की होनहार एक्ट्रेस में से एक कही जाती हैं। बता दे की मृणाल ने छोटे परदे के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ बना ली हैं।

जहां मृणाल ने बॉलीवुड में एंट्री इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर शहीद कपूर के साथ फिल्म जर्सी से की थी। हालांकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन फिल्म में मृणाल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।

वही हाल ही में मृणाल में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी अपना डेब्यू किया था। जहां मृणाल अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दी थी। इसी के साथ अब उनके हाथ में पूजा मेरी जान,पीपा,आंख मिचोली, नानी 30 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।