बिग बॉस 16 के विजेता बने एमसी स्टैन आज दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। रैपर विजेता बनने के बाद से दुनियाभर में छाए हुए हैं। दरअसल एमसी स्टैन के लाखों तादाद में फैन फोल्लोविंग हैं। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद एमसी लगातर इंटरव्यूज दे रहे हैं। लेकिन अब एमसी स्टैन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। इस बार एमसी भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ मुलाकात करते हुए नजर आए हैं। जिसकी चर्चाए अब सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गयी हैं।

दरअसल इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने टेनिस से सन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में आज हैदराबाद में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के फेयरवेल के लिए आखिरी मैच रखा गया। जहां बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन भी पहुंचे थे। एमसी स्टेन ने टेनिस ग्राउंड पर जाकर सानिया मिर्जा से मुलाकात की। सानिया मिर्जा ने खुद उन्हें यहां देखकर गले लगाकर वेलकम किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं।

वही अब सानिया और एमसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इसपर खूब प्यार बरसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दे की एमसी स्टैन और सानिया मिर्जा इस दौरान जिगरे दोस्त की तरह एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे। बता दे की इससे पहले भी फराह खान के घर हुई बिग बॉस पार्टी में बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आई थी।
.jpg)
वही घर से बाहर आने के बाद एमसी स्टैन भी अब लगातार मीडिया के साथ इंटरव्यू और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दे की घर में एमसी स्टैन को फैंस का काफी प्यार मिलते हुए देखा गया था। साथ ही स्टैन बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।