गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई में पहली बार आयोजित क्रिश्चियन डायर के फॉल 2023 (Christian Dior’s Fall 2023) फैशन शो में कई भारतीय हस्तियों और ए-लिस्ट सितारों ने भाग लिया। इस शो में अंबानी से लेकर बी-टाउन तक तमाम सेलेब्स मौजूद रहे, इस दौरान सोनम कपूर आहूजा, करिश्मा कपूर, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मीरा राजपूत, अनन्या पांडे, श्वेता बच्चन, नताशा पूनावाला बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं। दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी फ्रांसीसी फैशन ब्रांड के बड़े शो में विशेष आमंत्रितों में से एक थीं। हालांकि इस दौरान रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई उसे देख हैरान रह गया लेकिन यह कैमरे में कैद हो गया।

कैमरे के सामने बाल-बाल गिरते बची रेखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो में रेखा इंडियन साड़ी में सजी काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक में उनका इंडियन अवतार सबको दीवाना बना रहा हैं। इवेंट के लिए रेखा ने पिंक कलर की कांजीवरम रेशमी साड़ी पहनी थी और साथ ही गोल्ड पोटली बैग कैरी किया था। एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था जिस पर उन्होंने व्हाइट गजरा लगाया था।

इस दौरान वे हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आती है औ फिर अचानक से ही पीछे की और झुक जाती हैं लेकिन इस दौरान वे काफी ज्यादा झुक जाती हैं और बाल-बाल गिरते हुए बचती हैं। ये देखकर लोग हैरान रह जाते हैं, इसके बाद रेखा की सेक्रेटरी फरजाना फौरन रेखा का हाथ थाम लेती हैं और कैमरे के सामने से उन्हें खींचकर ले जाती हैं।
क्रिश्चियन डायर के क्रिएटिव डायरेक्टर से भी रेखा ने की मुलाकात

इससे एक दिन पहले ही रेखा ने क्रिश्चियन डायर की क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राजिया चिउरी से मुलाकात की थी। डिजाइनर ने सफेद साड़ी में रेखा के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की और उसके पोस्ट को कैप्शन दिया, “कल रात पहली बार प्रतिष्ठित रेखा जी से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। भारत की सबसे प्रतिष्ठित महिला और अविश्वसनीय अभिनेत्री। मैं बहुत खुश हूं।” शुक्र है कि आप कल रात हमारे साथ जुड़े, यह एक सच्चा सम्मान था।”
कई शानदार फिल्मो में कर चुकी हैं अभिनय प्रदर्शन

रेखा को बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री माना जाता है। वह बचपन से ही फिल्मों में अभिनय कर रही हैं। उनकी पहली हिंदी रिलीज़ सावन भादों (1970) थी। वह ‘घर’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खूबसूरत’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘कलयुग’, ‘उत्सव’ और ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

उन्होंने 1981 में मुजफ्फर अली की उमराव जान में तवायफ की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। उन्हें आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘सुपर नानी’ में देखा गया था। उन्होंने ‘शमिताभ’ (2015) और ‘यमला पगला’, ‘दीवाना: फिर से’ (2018) में कैमियो किया था। और इसी तरह वह बॉलीवुड सिनेमा को ना जाने कितनी बेहतरीन फिल्मो से सरहा चुकी हैं।