टीवी इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों पति आदिल खान के संग अपने बिगड़ते रिश्तो को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं, राखी के लिए ये दिन कुछ अच्छे नहीं बीत रहे हैं जहाँ अभी कुछ समय पहले ही राखी ने अपनी माँ को खो दिया, तो वही अब उनका रिश्ता भी उनके हाथो से छूटता नज़र आ रहा हैं। खबरों के मुताबिक राखी और आदिल के बीच में उनके रिश्ते अब बद्द से बत्तर होते जा रहे हैं।

हर दिन इस कपल के रिश्ते को लेकर नये-नये खुलासे होते नज़र आते है। लंबे समय से राखी के आदिल संग तलाक और अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमे रोज़ इनके रिश्तो से जुड़े कई अपडेट्स और कलेश सामने आये हैं। तो अब वही राखी की सौतन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दे कि इस तस्वीर में आदिल अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए साफ तौर पर दिखाई दिए हैं।
आदिल की नई गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा
जहाँ एक ओर राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज़ और बड़बोले पन के लिए पूरे टीवी जगत में फेमस हैं तो वही अब पति संग झगड़ो को लेकर राखी रोज़ मीडिया के सामने नए-नए स्टेटमेंटस देती नज़र आती हैं। जिन्होंने अभी अपने पति आदिल की नई गर्लफेंड का खुलासा करते हुए उसका नाम तनु चंदेल बताया है। उसके बाद से ही तनु और आदिल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।

मिली हुई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी से पता चला हैं की तनु के बारे में ऐसा कुछ खास नहीं हैं जो लोगो तक पहुँचाया जाये। वही उड़ती अफवाहों के बीच कोई तनु को बिजनेस वुमन तो कोई एक्ट्रेस बता रहा है। बताया जा रहा है कि तनु की उम्र 37 साल है। लेकिन अभी तक दोनों के रिश्ते में कोई साफ जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन हाँ…! राखी ने तनु और आदिल के अफेयर होने की बात पर पूरा सच्चा अनुमान लगया है और साथ ही तनु पर उनके घर तोड़ने का आरोप भी लगाया है।
रितेश संग शादी और फिर तलाक

गौरतलब हैं कि इससे पहले भी राखी अपने एक्स हस्बैंड रितेश कलाल के संग शादी और फिर तलाक की खबरों के लिए काफी लम्बे समय तक चर्चाओं में रही थी। लेकिन पहले दोनों के रिश्ते को लेकर कोई खबर या तस्वीर तक का भी खुलासा लोगो तक नहीं हुआ था फिर कुछ समय बाद राखी का रितेश संग शादी रचाने की खबरों पर कई सारे सच सामने आये थे और तब फिर बिग बॉस शो के ज़रिये आखिरकार राखी ने सबको उनके पति रितेश से रूबरू करवाया था।

राखी के एक दम से पति को सबसे मिलवाने की खबर को लेकर बिग बॉस के घर में भी काफी सस्पेंस देखने को मिला था, लेकिन कुछ समय बाद राखी ने सबको बताया था कि उनके पति पहले से ही शादी शुदा हैं। बता दे कि इतना ही नहीं बल्कि दोनों ने म्यूचूयल कन्सेंट से तलाक भी ले लिया था। इसके बाद राखी की लाइफ में आदिल दुर्रानी की एंट्री होती नज़र आयी थी। वहीं एक बार फिर अब राखी फिर से अपने दूसरे निकाह और तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं जो लोगो को काफी कंफ्यूज करता नज़र आ रहा हैं।