बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक के बाद एक बड़ी और सुपरहिट फिल्मो मे काम करते नज़र आ रहे है। कार्तिक आर्यन की हर फिल्म जिस तरह से ऑडियंस के दिल को छू रही है, उससे ये साफ़ है कि एक आउटसाइडर होकर भी कार्तिक अपनी जगह इंडस्ट्री मे बनाने के कामयाब हो गए है। अब उनके हाथ मे कई प्रोजेक्ट्स है। हाल ही मे एक्टर की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बम्पर कमाई की और सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले।

वही कार्तिक अब अपनी अगली फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक अपनी नई फिल्म का एलान भी कर चुके हैं, जिसे कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला मिलकर बनाने वाले है। वहीं अब कार्तिक की इस नई फिल्म से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कार्तिक की एक्ट्रेस के बारे में बताया गया है। दावा है कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं।

दरअसल, मेकर्स कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं और इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि मेकर्स कार्तिक के अपॉजिट फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करने की प्लानिंग में है। हालांकि, लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म में दीपिका या कैटरीना में से किसी एक एक्ट्रेस को लेना चाहते हैं।

याद दिला दे, कार्तिक आर्यन ने एक बार फैन्स के बीच जाहिर किया था कि वह दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते हैं। एक बार इंस्टाग्राम पर फैन ने कार्तिक से पूछा था कि क्या वह कैटरीना कैफ के साथ काम करना चाहते हैं? इस सवाल पर एक्टर ने कहा था कि उनकी जोड़ी दीपिका के साथ ज्यादा अच्छी लगेगी।

ऐसे मे अगर दीपिका इस फिल्म के लिए हां कर देती है, तो कार्तिक आर्यन का सपना हकीकत मे बदल जायेगा। वही अगर कैटरीना का नाम इस फिल्म के लिए फाइनल होता है तो भी एक्टर का फायदा ही होगा। दोनों तरफ से ही ये कार्तिक आर्यन के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है। अब देखना होगा कि आखिर मे कौन- सी हसीना कार्तिक के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।