छोटे परदे की बेहद शांत और समझदार बहु कही जाने वाली दीपिका कक्कर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल दीपिका इन दिनों अपनी ननद की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। शादी की सारे ही रश्मों में दीपिका और शोएब काफी अच्छे लग रहे थे। वही सबा की रिसेप्शन पार्टी भी उनके भैया और भाभी ने बड़े ही शानदार तरीके से किया था। जहां टीवी इंडस्ट्री के भी कई सितारे शिरकत किए थे। लेकिन रिसेप्शन के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो आज के पहले कभी देखा नहीं गया था।

दअसल रिसेप्शन में दीपिका का ऐसा अंगरी फेस देखना को मिला जिसे देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। अब ये तो हर कोई जानता है कि सबा इब्राहिम की शादी को परफेक्ट बनाने के लिए दीपिका कक्कड़ महीनों से तैयारी कर रही हैं। शादी को परफेक्ट बनाने के लिए हर वो कोशिश कर रही हैं जिसे कोई भी कमी नहीं रह जाए। वही इस दौरान रिसेप्शन पार्टी में भी दीपिका कक्कड़ सारी हलचल पर निगाह बनाए हुए थीं।

ननद की एंट्री से पहले दीपिका कक्कड़ सबको बताती नजर आईं कि रिसेप्शन पार्टी को किस तरह से कवर करना है। सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी के दौरान जैसे की शादीशुदा जोड़े ने वेन्यू पर एंट्री वैसे ही मीडिया के बीच हलचल बढ़ गई। मीडिया के बीच अफरातफरी मचते ही दीपिका कक्कड़ का पारा चढ़ गया। वही अब दीपिका के अब इस गुस्से का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका कक्कड़ मीडिया को डांटती नजर आ रही हैं। दीपिका कक्कड़ ने रिसेप्शन पार्टी को कवर कर रहे लोगों से कहा कि उनको बाहर ही रूकना होगा। ऐसे में शोएब इब्राहिम ने मामले को संभालने की कोशिश की। शोअब इब्राहिम ने मीडिया से कहा उनको आराम से कवरेज करनी होगी ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
.jpg)
लोगों ने आज तक भी दीपिका कक्कड़ को इस तरह मीडिया पर गुस्सा होते हुए नहीं देखा है। और अब अचानक से एक्ट्रेस का ऐसा रूप देख फैंस हैरत भी में पड़ गए हैं। वही दीपिका का अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। और मीडिया पर इस तरह चिलाने की वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैं। साथ ही इसके लिए खूब खरी-खोटी भी सुनाया जा रहा हैं।