सभी की लाड़ली गोपी बहू ने हाल ही में शादी कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई और फैंस को बड़ा झटका दे दिया। वहीं, जब से एक्ट्रेस की शादी की खबर सामने आई है वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कभी ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसी तरह से सिलसिला जारी है।

वहीं अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस को इसीलिए भी ट्रोल किया जा रहा था कि उन्होंने सेलिब्रिटी होते हुए, अच्छा- ख़ासा कमाते हुए भी कोर्ट मैरिज की है और शादी का खर्चा बचाया है। तो अब एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब भी दे दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वो हमेशा से लैविश अंदाज़ में शादी करना चाहती थीं।

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान उन्हें पैसे की असली अहमियत समझ आई। जिसके बाद उन्होंने रॉयल वेडिंग का ट्रेंड तोड़ सिंपल वेडिंग का ट्रेंड सेट करने का फैसला किया। देवोलीना ने कहा, ‘टीनेजर टाइम में मैं हमेशा एक रॉयल वेडिंग के सपने देखती थी, लेकिन कोविड के लॉकडाउन में मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी के कई मायने हैं और पैसे की क्या अहमियत है।’

देवोलीना ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जिंदगी में एक ऐसा पल आता है, जब आपको एहसास होता है कि रॉयल वेडिंग करने से आप रॉयल नहीं बन जाते। मुझे लगता है कि, मेहनत से कमाए गए पैसों को बर्बाद करने की बजाय इसका इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद करने और हैप्पी लाइफ जीने के लिए उनसे आशीर्वाद लेने के लिए किया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि, रॉयल वेडिंग फ्लॉन्ट करने से किसी का कुछ फायदा है।’

अब एक्ट्रेस के इस बयान से उनके फैंस ज़रूर इंस्पायर्ड होंगे। हर कोई उनके इस फैसले के पीछे की वजह समझेगा और उन्हें सपोर्ट करेगा। फिलहाल, एक्ट्रेस हाल ही में शुरू हुई अपनी मैरिड लाइफ में काफी बिजी है। वो अपने पति पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं।