छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में दिखाई देती है वही सोशल मीडिया व्लॉग के जरिए दीपिका अपने फैंस को अपनी निजी ज़िन्दगी की अपडेट देती नजर आती है। छोटे पर्दे पर कामयाबी का मुकाम हासिल करने के बाद दीपिका काफी पॉपुलर होती नजर आई वही इन दिनों दीपिका अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है।

दीपिका कक्कड़ ने साल 2011 में पायलट रौनक सैमसन के साथ शादी रचाई थी, उस ही साल में एक्ट्रेस ने हिट शो ‘ससुराल सिमर का’ में मैन हीरोइन के तौर पर शरुवात की थी बता दे एक्ट्रेस की शादी महज 4 साल ही चल पाई थी जिसके बाद साल 2015 में उनका तलाक हो गया था जिसका असली कारण आज तक कोई नहीं जान पाया।

आज हम आपको बताएँगे दीपिका के पहले तलाक की वजह जिसको जानकार शायद आप हैरान हो जाए। ऐसा कहा जाता है दीपिका कक्कड़ का तलाक र्सनल और कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से हुआ था जबकि कई लोगो का ये भी मानना है कि उनकी पहली शादी टूटने का कारण उनके दूसरे पति और शो के को-एक्टर शोएब इब्राहिम थे।

ससुराल सिमर का टीवी सीरियल में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ ऑन-स्क्रीन पति प्रेम का किरदार निभाया था जिसके बाद ऐसा कहा जाता है कि सेट पर दीपिका और शोएब की नजदीकियां बढ़ने लगी थी जिसकी वजह से उनकी पहली शादी पर बुरा असर पड़ा था। हलाकि एक्ट्रेस हमेशा इस बात से इंकार करती नजर आई है। वही दीपिका ने इशारो इशारो में कई बार ये बात कही है उनकी पहली शादी का एक्सपीरियंस काफी ख़राब रहा है।

वही कुछ समय पहले एक व्लॉग के जरिए एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को कड़ी कोटि सुनाई थी जिसमे एक्ट्रेस ने कहा था लोगों को क्या पता कि उन्होंने अपने पास्ट में क्या दर्द देखा है खैर इस बात को तो अब वही जानती है कि उनको अपनी लाइफ में क्या क्या झेलना पड़ा था और उसमे से कितना सच है।

वही बताते चले दीपिका ने अपनी दूसरी शादी में अपने धर्म का परिवर्तन भी किया था साथ ही उन्होंने अपना नाम बदल कर फैजा कर लिया था। वही अब दीपिका अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही है साथी ही अब अपने बच्चे को जनम देने वाली है।