अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर, टीजर सब रिलीज हो चुका है। अब लॉकडाउन के चलते फिल्म के रिलीज का फैंस को इंतजार है। कोरोना की वजह से कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में चेहरे के प्रोड्यूसर ने बताया है कि क्या ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?
पिछले 2-3 महीनों में कई फिल्में सीधे सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, ऐसे में कई ट्रेड एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि चेहरे भी ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि कि चेहरे ओटीटी प्लेटफॉर्म या सिनेमाघरों में से कहा रिलीज होगी।

आनंद पंडित के अनुसार, ‘हमारी फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। हमें दुख है कि कोविड की दूसरी लहर की वजह से हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं ला पाए हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि चेहरे सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज हो। यह बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म है। हमारी कोशिश भी है कि हम सिनेमाघर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को सपोर्ट करें। क्योंकि ये लोग सैकड़ों लोगों को जॉब देते हैं। हमें उम्मीद है कि हम कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर पाएंगे।’

आनंद पंडित की द बिग बुल सीधे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। जब हमने उनसे पूछा कि क्या ओटीटी निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है तो उन्होंने बताया, ‘अगर मैं सच बोलूं तो, फायदा हम सभी के दिमाग में सबसे आखिर में आता है। हमारी चिंता केवल यही है कि हम इस फेज से कब वापस आ पाएंगे। इंडस्ट्री के कई निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर ला रहे हैं लेकिन हम किसी के दिमाग में प्रॉफिट की बात है ही नहीं।’

चेहरे की बात करें तो यह एक थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म है। फिल्म में अमिताभ और इमरान के साथ अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, क्रिस्टल डिसूज़ा, धृतिमान चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म को रुमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है।