टीवी एक्ट्रेस
देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। देवोलीना
ने हाल ही में गुपचुप तरीके से जिम ट्रेनर शाहनवाज से शादी कर ली है। देवोलीना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। देवोलीना की शादी के बाद उनके
भाई अंदीप भट्टाचार्जी का पोस्ट देखकर तो यहीं लग रहा था कि उनका परिवार देवोलीना की इंटर
रिलीजन शादी से खफा है।
देवोलीना की शादी
पर जहां एक तरफ उनके चाहने वाले और उनके फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ देवोलीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब तक तो देवोलीना
ने किसी भी ट्रोलर की बातों का जवाब नहीं दिया था लेकिन अब हाल ही में देवोलीना ट्रोलर्स
पर भड़कती हुई नजर आ रही है।
अलग धर्म में
शादी करने की वजह से देवोलीना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। यूजर्स कई सारे
कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे थे,लेकिन जब किसी यूजर ने देवोलीना
से पूछा कि उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान, तो इस सवाल पर एक्ट्रेस अपना गुस्सा
कंट्रोल नहीं कर पाई। उस
यूजर ने तो अपना ट्वीट
डिलीट कर दिया, लेकिन देवोलीना ने उसे ट्वीट करते हुए करारा
जवाब दे दिया।
देवोलीना ने
ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे बच्चे हिंदू
होंगे या मुसलमान आपको इससे क्या?
अगर आपको इतनी चिंता हो
रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडॉप्ट कीजिए और
अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम, आप यह सब तय करने वाले
होते कौन हैं?’
बता दें कि देवोलीना
और शाहनवाज पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। काफी समय तक रिलेशनशिप में
रहने के बाद दोनों ने हाल ही में कोर्ट मैरिज करके सबको हैरान कर दिया।