अक्सर आपन इस तरह की घटनाएं देखी या सुनी होंगी की फैशन शो के दौरान किसी मॉडल के साथ ड्रेस मालफंक्शन हो गया हो या फिर रैंप पर कोई मॉडल स्लिप हो गयी हो। कई बार ऐसा बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी हो जाता है तो खूब सुर्खियां बनती है।
इस बार ऐसा ही बदकिस्मत हादसा एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ हो गया लेकिन उन्होंने बड़ी चालाकी से खुद को संभाल लिया। आइये जानते है क्या था पूरा मामला !
मुंबई में चल रहे लक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 में अभिनेत्री यामी गौतम रैंप पर चलने के दौरान गिरते-गिरते बच गईं। वे यहां फैशन डिजायनर गौरी और नयनिका के लिए रैंप पर चल रही थीं।
यामी ने लाइट कलर के और ग्लिटरी आउटफिट पहन रखा था। वे अपनी फ्लोर लेंथ की ड्रेस को हाथों से संभालते हुए चलने लगीं और लाइमलाइट में आने के तुरंत बाद उनकी ड्रेस उनके पैरों में फंस गई और यामी गिरने लगीं लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया और अपनी वाक पूरी की।
उन्होंने इस घटना के बाद खुद को संभाला और आगे आकर पोज देकर मुस्कराहट के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। बाद में पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा, हां, मैं गिरते गिरते बचीं मगर, मुझे लगता है कि यह सामान्य बात है।
ऐसा पहली बार किसी के साथ नहीं हुआ है। रैम्प पर चलने वाले भी इंसान ही हैं। इसे इतना बड़ा मुद्दा नहीं मानना चाहिए।यामी गौतम की हालिया फिल्म ‘उरी : द सजिकल स्ट्राइक’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है।
आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्की, यामी, परेश और मोहित हैं, जो सितंबर 2016 में हथियारबंद आतंकियों द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के उरी कस्बे के पास किए गए हमले पर आधारित है। ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ऊपर की कमी कर चुकी है।
देखिये यामी के रैंप वाक का विडियो जिसमे में गिरते गिरते बची :