फेमस युट्यूबर, अरमान मलिक खुद में ही एक बहुत बड़ी सनसनी हैं और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर उनके फैंस देखने को मिलते हैं। बता दें एक्टर के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, वही यूट्यूब पर एक्टर लोगों को एंटरटेन करते नजर आते है।

अपनी दो पत्नियों, पायल और कृतिका और एक बेटे, चिरायु मलिक के साथ अरमान खुशी से रह रहे है। पायल और कृतिका प्रेगनेंट हैं, और अब, कुछ समय पहले, YouTuber ने अपनी दूसरी पत्नी के बच्चे की जन्म की घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया।

जहां अरमान ने बीते दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी पत्नियों के मैटरनिटी फोटोशूट की अट्रैक्टिव फोटोस पोस्ट कीं और पिता बनने की खबर की घोषणा की। वही तस्वीरों के साथ, अरमान ने खुलासा किया कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बच्चे को जन्म दिया है। अब उस बच्चे का जेंडर क्या है इस बात का एक्टर ने कोई खुलासा नहीं किया।

बात करे पायल मालिक की तो उनका आठवां महीना चल रहा है उसकी तरफ से भी जल्दी खुशी आ ही जाएगी। अरमान की दोनों पत्नियों ने IVF के जरिए कंसीव किया है, जिसमें कृतिका ने सबसे पहले खुशी सुनाई है।

वही अब बात करे बच्चे की तो बीते दिन एक्टर अरमान मालिक ने अपने बच्चे को लेकर ये खुलासा कर दिया है कि उनके घर बेबी बॉय आया है या बेबी गर्ल? फैंस की एक्साइटमेंट को ज्यादा न बड़ते हुए अरमान ने अपने इस ब्लॉग में बताया कि उनके घर, ‘बेबी बॉय’ ने जन्म लिया है।
साथ ही यूट्यूबर अपने बड़े बेटे को ये भी कहते नजर आए अब तो “बड़ा भाई बन गया तू”। बताते चले सामने आए इस ब्लॉग में अरमान ने कृतिका के पूरे डिलीवरी स्टेज को दिखाया है और बताया कि जच्चा और बच्चा दोनो ठीक है।

जिसके बाद अरमान के चाहने वालो ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। वही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कृतिका के मां बनने की खबर शेयर कर अरमान ने लिखा है कि ‘फाइनली गोलू मां बन गई है, आप लोग गेस करें बेटा है या बेटी’? जानकारी के लिए बता दें कि कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है।